ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने से एक कदम दूर है टीम इंडिया, ड्रॉ करवाना होगा आखिरी टेस्ट
सीरीज के पहले मुकाबले में हार के बाद टीम इंडिया ने शानदार कमबैक किया है. इंडिया ने पिछले दो मैचों में इंग्लैंड को मात दी है. अब इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच चुका है.
ICC World Test Championship: इंडिया ने इंग्लैंड को पिछले दो टेस्ट मैच में मात दी है. इंग्लैंड के खिलाफ मिली दो जीत के साथ ही इंडिया का इस साल जून में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया है. इंडिया को अब इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में ड्रॉ खेलने की जरूरत है.
इंग्लैंड का हालांकि टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने का सपना अधूरा रह गया है. इंग्लैंड को अहमदाबाद टेस्ट में 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही इंग्लैंड की डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें समाप्त हो गई हैं.
फाइनल की रेस में बना हुआ है ऑस्ट्रेलिया
डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबला 18 जून को लंदन के लॉर्डस मैदान पर खेला जाना है. न्यूजीलैंड पहले ही इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुका है. भारत को इंग्लैंड पर मिली जीत के बाद उसने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. इस जीत के बाद भारत के 71 फीसदी अंक हो गए हैं और वह डब्ल्यूटीसी की तालिका में पहले स्थान पर आ गया है जबकि इंग्लैंड 64.1 फीसदी के साथ चौथे नंबर पर है.
विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड से चौथा टेस्ट या तो जीतना होगा या मैच ड्रॉ कराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम करनी होगी. अगर इंग्लैंड चौथा टेस्ट जीतने में सफल रहा और सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही तो तीसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चार मार्च से खेला जाएगा.
IND Vs ENG: रोहित शर्मा ने अहमदाबाद की पिच को बताया सही, कहा- रन बनाने के लिए करना था यह काम