ICC World Test Championship: ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंचा भारत
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है. न्यूजीलैंड 118.44 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर है. भारत (117.65) और ऑस्ट्रेलिया (113) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है.
ICC World Test Championship: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा के मैदान पर चौथे टेस्ट में तीन विकेट की रोमांचक जीत के साथ सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने वाली भारतीय टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गयी है. इस जीत के साथ भारतीय टीम के नाम 430 अंक हो गये है, जो न्यूजीलैंड (420) और ऑस्ट्रेलिया (332) से ज्यादा हैं.
आईसीसी ने ट्वीट किया, ‘‘गाबा में कड़े मुकाबले में मिली जीत के बाद, भारत आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गया. ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर खिसक गया.’’
India on 🔝 After the hard-fought win at The Gabba, India move to the No.1 spot in ICC World Test Championship standings 💥 Australia slip to No.3 👇#WTC21 pic.twitter.com/UrTLE4Rui0
— ICC (@ICC) January 19, 2021
भारत ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप शुरू होने के बाद पांच सीरीज में 13 मैच खेले हैं. इसमें टीम इंडिया ने कुल अंकों में से 71.1 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं.
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है. न्यूजीलैंड 118.44 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर है. भारत (117.65) और ऑस्ट्रेलिया (113) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है.
न्यूजीलैंड और भारत के बीच हो सकता है फाइनल
भारत की इस जीत के बाद आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और भारत के बीच हो सकता है. लंबे समय तक पहले स्थान पर काबिज रहने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम अब भारत और न्यूजीलैंड से काफी पीछे हो गई है. अगर भारत अगले महीने से अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज जीत लेता है, तो उसका फाइनल खेलना तय हो जाएगा.
यह भी पढ़ें-