Test Championship Points Table: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ इंग्लैंड के सीरीज़ जीतते ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में हो गया बड़ा बदलाव
तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 269 रनों से हराकर इंग्लैंड ICC टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल तीसरे नंबर पर आ गया है. अंक तालिका में 360 अंको के साथ भारत पहले स्थान पर काबिज है.
मैनचेस्टर: कोरोना काल में खेली गई पहली टेस्ट सीरीज़ में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज़ हरा दिया. तीन मैचों की इस सीरीज़ को इंग्लैंड ने 2-1 से अपने नाम किया. पहला टेस्ट जीतने के बाद वेस्टइंडीज़ को दूसरे टेस्ट में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इसके बाद 24 जुलाई से दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट खेला गया. बारिश से बाधित इस टेस्ट में इंग्लैंड ने आखिरी दिन 269 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल कर लिया. आइये जानें कैसी है टेस्ट चैंपियनशिप की ताज़ा अंक तालिका.
शीर्ष पर काबिज़ है भारत
बता दें कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ शुरू होने से पहले इंग्लैंड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में 146 अंको के साथ तीसरे स्थान पर था. लेकिन अब सीरीज़ जीतने के बाद इंग्लैंड 226 अंको के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. वहीं इस साल की शुरुआत में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ जीतने वाला न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर लुढ़क गया. हालांकि, 360 अंको के साथ भारत पहले स्थान पर काबिज़ है.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ताज़ा अंक तालिका
टीम मैच जीत प्वाइंट भारत 9 7 360 ऑस्ट्रेलिया 10 7 296 इंग्लैंड 11 6 226 न्यूजीलैंड 7 3 180 पाकिसतान 5 2 140 टेस्ट चैंपियनशिप में इस तरह दिए जाते हैं प्वाइंट्स
1- दो मैचों की टेस्ट सीरीज में एक जीत पर 60 और ड्रॉ पर 20 प्वाइंट.
2- तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत पर 40 और ड्रॉ पर 13 प्वाइंट.
3- चार मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत पर 30 और ड्रॉ पर 10 प्वाइंट.
4- पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में एक जीत पर 24 प्वाइंट तो वहीं ड्रॉ पर 8 प्वाइंट दिए जाएंगे.
एक सीरीज में अधिकतम 120 प्वाइंट्स ही हासिल किए जा सकते हैं. चाहे सीरीज़ जितने भी मैच की क्यों न हो.
ये टीमें हैं चैंपियनशिप का हिस्सा
31 मार्च, 2018 को ICC टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष नौ स्थान पर रहने वाली टीमों ने टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है. इसमें ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें शामिल हैं.
यह भी पढ़ें-
Coronavirus: कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण संन्यास ले सकते हैं डेविड वॉर्नर, खुद दिए संकेत
बाबर आज़म को लंबी पारी खेलना सिखा रहे हैं यूनिस खान, खुद किया खुलासा