Joshna Chinappa In Ideas of India Summit 2023: भारतीय महिला स्क्वॉश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने एबीपी न्यूज के खास शो आईडिया ऑफ इंडिया में अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने महिला एथलीटों के साथ होने वाली परेशानियों के अलावा अन्य मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. साथ ही उन्होंने कहा कि खेल को हमेशा राजनीति से दूर रखना चाहिए.


'फैमली और फेडरेशन का साथ मिला'


जोशना चिनप्पा ने कहा कि मेरी फैमली के अलावा फेडरेशन का काफी योगदान रहा. उन्होंने कहा कि मेरी यात्रा बिल्कुल आसान नहीं रही, लेकिन लोगों का साथ मिला. इस वजह मैं यहां तक पहुंचने में कामयाब रही. करियर के शुरूआती दिनों में काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा, लेकिन मेरी फैमली हमेशा मेरे साथ रही, इस वजह से आज यहां हूं. मेरी कामयाबी में फैमली का अहम योगदान है.


कौन हैं जोशना चिनप्पा?


गौरतलब है कि जोशना चिनप्पा भारत की मशहूर स्क्वॉश खिलाड़ी हैं. उन्होंने साल 2003 में अंडर-19 कैटेगरी में ब्रिटिश स्क्वॉश चैम्पियनशिप अपने नाम किया. वह अंडर-19 कैटेगरी में ब्रिटिश स्क्वॉश चैम्पियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. इसके अलावा ग्लासगो में आयोजित 20वें कामनवेल्थ गेम्स में जोशना चिन्नप्पा और दीपिका पल्लीकल की जोड़ी ने 02 अगस्त 2014 को स्क्वॉश में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. वहीं, जोशना चिनप्पा 18 बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीत चुकी हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को स्कवॉश में पहला गोल्ड मेडल दिलाने का श्रेय जोशना चिनप्पा को जाता है. जोशना चिन्नप्पा साल 2013 में एशियाई स्क्वॉश चैंपियनशिप खिताब जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं. बताते चलें कि जोशना चिनप्पा का जन्म 15 सितम्बर 1986 को चेन्नई में हुआ. उनके पिता का नाम अंजन चिनप्पा है, जो कूर्ग में एक काफी का बागान चलाया करते थे. साथ ही पिता एक स्क्वैश खिलाड़ी भी थे.


WT20 World Cup 2023 : साउथ अफ्रीका महिला टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 6 रनों से हराया, फाइनल में बनाई जगह


IND vs AUS ODI Series: वनडे सीरीज से पहले मिचेल मार्श ने भरी हुंकार, कहा- ‘मैं बल्लेबाज के रूप में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार’