पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विराट कोहली का नाम लिया है. 2012 में मास्टर ब्लास्टर ने एशिया कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ अपना 100वां शतक मारकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था. हालांकि यहां विराट अब काफी करीब हैं और पहले ही अपने नाम 70 शतक कर चुके हैं.


31 साल की उम्र में, दिल्ली में जन्में विराट अपने गुरू सचिन और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के बाद सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. इरफान, जो इस साल जनवरी में रिटायर हुए थे, उन्होंने कहा कि विराट की फिटनेस लाजवाब है और वो ही इस रिकॉर्ड पर अपना नाम कर सकते हैं.


बाएं हाथ के पूर्व खिलाड़ी ने कहा, 'उन्होंने बहुत कम समय मे काफी कुछ हासिल किया है. मुझे उम्मीद है कि जो खिलाड़ी 100 शतकों के रिकार्ड को तोड़ेगा तो वो भारतीय हो. विराट के पास वो काबिलियत और फिटनेस है, जो उस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी अहम है.' 31 साल के कोहली ने अभी तक 70 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाए हैं. उन्होंने वनडे मैचों में 43 और टेस्ट मैचों में 27 शतक लगाए हैं. सचिन ने टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक लगाए हैं.


पठान ने कहा कि विराट में यह क्षमता है और फिटनेस है जो ऐसा कारनामा करने के लिए काफी जरूरी है. मेरे ख्याल से वह 100 शतक के करीब पहुंचने में 30 शतक पीछे हैं. मुझे लगता है कि वह क्रिकेट से संन्यास लेने के पहले यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि यह लक्ष्य उनके दिमाग में होगा. हालांकि इन दिनों कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट का काफी नुकसान हुआ है.


बता दें कि विराट कोहली ने फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से विराट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. फिलहाल वो आईपीएल के लिए यूएई में हैं.