जानिए 2020 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बिक चुके टिकटों का क्या होगा? ICC ने क्या कुछ कहा है?
2020 टी20 विश्व कप स्थगित हो गया है. अब 2021 और 2022 यानी लगातार दो साल टी20 विश्व कप खेला जाएगा. हालांकि, इनके वेन्यू के बारे में अभी icc ने कोई घोषणा नहीं की है.
नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का कहना है कि 2020 टी20 विश्व कप के लिए प्रशंसकों ने जो टिकट खरीदें हैं वो अगले साल यानी 2021 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए वैलिड रहेंगे. हालांकि, इसके लिए आईसीसी ने एक शर्त भी निर्धारित की है. दरअसल, आईसीसी का कहना है कि अगर ऑस्ट्रेलिया में 2020 में होने वाला टी20 विश्व कप 2021 में आयोजित होता है, तो प्रशंसकों ने जो टिकट 2020 विश्व कप के लिए खरीदें हैं वो वैलिड रहेंगे, लेकिन अगर यह विश्व कप 2022 में होता है तो टिकट खरीदारों को उनके पूरे पैसे वापस किए जाएंगे. ICC ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी.
आसीसी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, 'अगर ऑस्ट्रेलिया में होने वाला 2020 टी20 वर्ल्ड कप 2021 में आयोजित होता है तो टिकट धारकों का टिकट सिर्फ अपडेट कर दिया जाएगा. अगर ऑस्ट्रेलिया 2022 में टी20 विश्व कप आयोजित करता है तो टिकट धारकों को उनके पैसे वापस किए जाएंगे.'
पहले से तय था 2021 में टी20 विश्व कप
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर 2020 टी20 विश्व कप का आयोजन अपने तय समय पर ही होता, तब भी 2021 में टी20 वर्ल्ड कप होना था. दरअसल, आईसीसी के FTP यानी फ्यूचर टूर प्लान के मुताबिक, लगातार दो साल पर टी20 विश्व कप होने थे. ऐसे में कोरोना वायरस के कारण 2020 में टी20 विश्व कप नहीं हो सकता, इसलिए इसे 2021 या 2022 में आयोजित किया जाएगा. हालांकि, अभी आईसीसी ने इस बात की घोषणा नहीं की है कि 2020 टी20 विश्व कप अब किस खेला जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, 2021 में ऑस्ट्रेलिया और 2022 में भारत टी20 विश्व कप की मेज़बानी कर सकता है.
अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा 2021 टी20 वर्ल्ड कप
गौरतलब है कि 2021 टी20 वर्ल्ड कप अगले साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा. अक्टूबर में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर 2021 खेला जाएगा. इसके साथ ही आईसीसी ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप और 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप की विंडो का भी एलान कर दिया है. हालांकि, आईसीसी ने अभी इनके वेन्यू की घोषणा नहीं की है.
आईसीसी ने अपने बयान में कहा, "अगले तीन आईसीसी पुरुष टूर्नामेंट की विंडो: आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप-2021 अक्टबूर-नवंबर 2021 में होगा और इसका फाइनल 14 नवंबर 2021 को होगा. आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप-2022 अक्टूबर-नवंबर में होगा और इसका फाइनल 13 नवंबर-2022 को होगा. आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप-2023 भारत में अक्टूबर-नवंबर-2023 में होगा और फाइनल 26 नवंबर 2023 को होगा."
यह भी पढ़ें-
आईसीसी ने अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी किया, मेजबानी पर फैसला बाद में होगा
कोरोना वायरस की वजह से टाला गया ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप, आईपीएल के लिए रास्ता हुआ साफ