नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए इस बात का एलान किया है कि अगले 6 महीने तक वो अपने बॉर्डर को सील करने वाला है. ऐसे में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है लेकिन अगर ऐसा रहता है तो टीम का ये दौरा पूरी तरह रद्द हो सकता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अक्टूबर में टी20 सीरीज की शुरूआत होने वाली है जहां दिसंबर के अंत में टेस्ट. ऐसे में 18 अक्टूबर से वर्ल्ड टी20 भी शुरू होगा. लेकिन फिलहाल जिस तरह के हालात हैं ऐसे में आगे चलकर क्या होगा इसपर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता.


ऑस्ट्रेलिया में 2000 पॉजिटिव केस आ चुके हैं जिसमें अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. सौरव गांगुली नेतृत्व वाली बीसीसीआई को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए अभी से ही कुछ प्लान करने की जरूरत है.


बता दें कि आईपीएल के साथ बीसीसीआई को श्रीलंका के साथ वनडे और टी20 सीरीज, जिम्बाब्वे के साथ एशिया कप और इंग्लैंड के साथ भी वाइट बॉल सीरीज पर फैसला लेना है. 6 महीने तक कोई भी टीम ऑस्ट्रेलियाई में नहीं जा सकती . इसका मतलब ये है कि वर्ल्ड टी20 कप पर भी इसका असर पड़ सकता है. ऐसे में ये भी कहा गया है कि अगर सबकुछ पहले कंट्रोल हो गया तो ये 6 महीने का बैन जल्द भी हट सकता है.


बता दें कि कोरोना के कारण अब तक सभी क्रिकेट टूर्नामेंट्स कैंसिल किए जा चुके हैं. ऐसे में इस लिस्ट में अब आईपीएल, दूसरे देशों के साथ टूर्नामेंट्स, वर्ल्ड टी20 और दूसरे बड़े टूर्नामेंट्स पर आईसीसी और दूसरे क्रिकेट बोर्ड को फैसला लेना बाकी है.