नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में 'मिस्टर 360' के नाम से मशहूर साऊथ आफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने एम एस धोनी के क्रिकेटिंग करियर को लेकर बड़ा बयान दिया. एबीडी से जब यह पूछा गया की क्या अब धोनी को क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए? तब उन्होंने ने कहा " क्या आप मजाक कर रहे हैं? धोनी अगर 80 साल के हो जाएं और व्हीलचेयर पर हों तब भी मेरी प्लेइंग इलेवन में वो जरूर होंगे. पूर्व अफ्रीकी क्रिकेटर ने कहा कि ऑउट ऑफ फॉर्म होने के बावजूद महेंद्र सिंह धोनी एक मैच विनर खिलाड़ी हैं."


एएनआई की खबर के मुताबिक डिविलियर्स ने कहा, "आप पहले धोनी के रिकॉर्ड को देखिए. क्या ऐसे खिलाड़ी को कभी टीम से ड्रॉप किया जा सकता है? मैं तो उन्हें कभी ड्राप नहीं करूंगा."


एम एस धोनी ने कई अहम मौकों पर मध्यक्रम में आकर टीम को संकट से निकाला है. अपनी कप्तानी के दौरान, धोनी हमेशा से भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप के एक प्रमुख स्तंभ रहे हैं. 2017 में माही ने अचानक ही अपनी कैप्टेंसी कैप विराट कोहली को पहना दी थी. लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम का ये चाणक्य पिछले कुछ वक्त से लागातार अपने फॉर्म से जूझ रहा है. इस सत्र में धोनी के बल्लेबाजी आंकड़े उनके हक में गवाही नहीं देते हैं. धोनी से पिछले नौ मैचों में 156 रन बनाए. हाल ही में 2018 एशिया कप में भी धोनी अपने पुराना रंग नहीं दिख पाए. धोनी के लगातार गिरती फॉर्म की वजह से 2019 विश्व कप में उनके खेलने को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं.


RCB के विराट और मैं रोनाल्डो और मेस्सी के जैसे

एबी डिविलियर्स ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा, "विराट और मैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम के 'क्रिस्टियानो रोनाल्डो' और 'लियोनेल मेस्सी' हैं. उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से बल्लेबाजी करते वक्त हमारी केमेस्ट्री बहुत अच्छी रहती है. हम दोनों के पास इस खेल के बारे में एक जैसी मानसिकता है जिसका हमें फायदा होता है. किसी ऐसे व्यक्ति के साथ बल्लेबाजी करना आसान होता है जो आपके खेलने का तरीका समझता है और आपसी तालमेल बनाए रखता हो."


यह भी देखें: