पाकिस्तान के 17 साल के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने बुधवार को कहा कि वो अपनी शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड की टीम को ये संदेश देना चाहते हैं कि वो उन्हें हल्के में न लें. नसीम शाह टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट लेने वाले सबसे युवा तेज गेंदबाज हैं. ऐसे में उन्होंने इंग्लैंड को पहले टेस्ट से पहले ही ये चेतावनी दे दी है कि वो इस 17 साल के गेंदबाज को बच्चा न समझें. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज होने वाली है.

नसीम शाह ने कहा कि अगर वो मुझे बच्चा समझेंगे तो इसमें उन्हीं लोगों का बड़ा नुकसान है. शाह ने कहा कि गेंदबाजी में उम्र का कोई महत्तव नहीं है इसलिए उन्हें मुझे सीरियस लेना ही होगा.

शाह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल टेस्ट डेब्यू किया था. वहीं पाकिस्तान की टीम का इंग्लैंड के साथ 5 अगस्त से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन होने वाला है.

शाह ने अब तक 4 टेस्ट मैचों में कुल 13 विकेट लिए हैं और उन्होंने कहा कि वो सिर्फ इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का ही नाम जानते हैं. पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के लिए जुलाई के महीने में रवाना हो जाएगी और टीम वहां 14 दिन क्वारंटीन में बिताएगी. और टीम अपनी ट्रेनिंग बायो सुरक्षित वातावरण में करेगी.