अगर ये बल्लेबाज 2019 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल होता तो हम टूर्नामेंट जीत जाते: सुरेश रैना
सुरेश रैना जो हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर्ड हुए हैं उन्होंने कहा है कि अगर नंबर चार पर रायडू खेलते तो टीम इंडिया साल 2019 का वर्ल्ड कप जीत जाती.
साल 2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के एंट्री से पहले जो सवाल सबके सामने था वो था नंबर 4 की दिक्कत. वर्ल्ड कप से पहले कई बल्लेबाजों को इस पोजिशन के लिए आजमाया गया लेकिन कोई भी खिलाड़ी इस रोल के लिए अपनी मुहर नहीं लगा पाया. अंबाती रायडू ने इस पोजिशन के लिए कई रन बनाए और वर्ल्ड कप टीम में खेलने के लिए इन्हें प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकन अंत में रायडू का न चुना जाना सभी के लिए झटका था.
एमएसके प्रसाद वाली चयन कमिटी ने रायडू को टीम से बाहर कर दिया और टीम में विजय शंकर को जगह मिली. ऐसे में उस दौरान कई विवाद भी सामने आए. इसके बाद रायडू ने एक ट्वीट भी किया था जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ. लेकिन अंत में न्यूजीलैंड के साथ हार ने नंबर 4 को लेकर सवाल बनाए रखा जिसका जवाब अंत तक टीम इंडिया को नहीं मिल पाया.
सुरेश रैना जो हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर्ड हुए हैं उन्होंने कहा है कि अगर नंबर चार पर रायडू खेलते तो टीम इंडिया साल 2019 का वर्ल्ड कप जीत जाती.
रैना ने कहा कि, मैं चाहता था कि रायडू भारत का नंबर चार हो क्योंकि वह बहुत मेहनत कर रहा था, लगभग डेढ़ साल से खेल रहा था. उसने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया और वह वहां नहीं था. रैना ने आगे कहा कि उन्हें साल 2018 का भी याद है जब उन्हें चुन लिया गया था लेकिन रायडू को उनकी फिटनेस के कारण जगह नहीं मिल पाई थी. वह चौथे नंबर पर अच्छा था. अगर वह विश्व कप के लिए टीम का हिस्सा होता, तो हम टूर्नामेंट जीत लेते. रायडू सबसे अच्छा विकल्प था और जिस तरह से वह सीएसके में खेलता है वो काफी अच्छी बल्लेबाजी करता है.