हरभजन सिंह अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर नहीं हुए हैं लेकिन साल 2016 से उन्होंने अब तक भारत के लिए भी नहीं खेला है. साल 2016 मे उन्होंने आखिरी बार टी20 मैच खेला था. इसके बाद भज्जी आईपीएल में ही नजर आए हैं लेकिन टीम इंडिया में नहीं. साल 2018 से भज्जी चेन्नई के लिए खेल रहे हैं.
एक तरफ जहां टीम इंडिया आगे बढ़ती जा रही है ऐसे में भज्जी का टीम में आना और मुश्किल होता जा रहा है. लेकिन पंजाब के इस खिलाड़ी ने अब तक हार नहीं मानी है और फिर से देश के लिए खेलने के लिए तैयार हैं. उन्हें लगता है कि वो आईपीएल के टॉप खिलाड़ियों के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं.
भज्जी ने कहा कि, मैं तैयार हूं. अगर मैं आईपीएल में गेंद डाल सकता हूं तो वर्ल्ड क्रिकेट में भी गेंदबाजी कर सकता हूं. आईपीएल में कई बड़े खिलाड़ी खेलते हैं. उनके खिलाफ गेंदबाजी करना मुश्किल होता है. ऐसे में मैंने पॉवरप्ले में गेंदबाजी की है और मुझे विकेट भी मिले हैं.
हरभजन सिंह आईपीएल में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. वो तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी जहां 157 इनिंग्स में उनके नाम कुल 150 विकेट हैं. 38 साल के इस क्रिकेटर की तरफ इतने बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद भी सेलेक्टर्स का ध्यान नहीं जाता.
भज्जी ने कहा कि, सेलेक्टर्स को लगता है कि वो बूढ़े हो चुके हैं क्योंकि मैं अब डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेलता. लेकिन वो मेरे आईपीएल के रिकॉर्ड्स देख सकते हैं कि मेरा प्रदर्शन कैसा है.