पिछले 13 इनिंग्स में इंग्लैंड के खिलाड़ी जोस बटलर के बल्ले से सिर्फ एक ही अर्धशतक निकला था. जोस बटलर खराब फॉर्म में थे और पाकिस्तान के खिलाफ अगर वो पहले टेस्ट में रन नहीं बनाते तो इस कीपर बल्लेबाज का शायद ये आखिरी मैच होता. लेकिन अंत में बटलर ने बेहतरीन पारी खेली और टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई.


बटलर जिन्होंने 75 रन बनाए उन्होंने क्रिस वोक्स के साथ मिलकर इंग्लैंड को पहला टेस्ट 3 विकेट से जीतने में मदद की. बल्लेबाजी को छोड़ दें तो वो कीपिंग में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पा रहे थे ऐसे में इस मैच में बटलर पर काफी दबाव था.


पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट जीतने के बाद बटलर ने कहा कि, कई रातें मेरे लिए काफी मुश्किल थीं. अगर मैं इस मैच में रन नहीं बनाता तो ये मेरा आखिरी मैच होता. ऐसे में ये सारी बातें मेरे दिमाग में चल रही थी. मुझे पता है कि मैंने कीपिंग अच्छी नहीं की. मैं कुछ मौंके गंवाए. ऐसे में मेरे लिए ये सबकुछ काफी मुश्किल हो रहा था.


बटलर ने आगे कहा कि, इतना कुछ होने के बावजूद आपको फोकस रहना पड़ता है और हालात को समझने पड़ते हैं. मैं खुश हूं कि मैं ऐसा कर पाया. बटलर ने कहा कि मुझे ऐसा जो रूट से सीखने को मिला कि कैसे वो वनडे में चेस करते थे.


बता दें कि क्रिस वोक्स (नाबाद 84) और विकेटकीपर जोस बटलर (75) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी से इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही मेजबान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. पाकिस्तान के लिए अनुभवी लेग स्पिनर यासिर शाह ने 99 रन देकर चार विकेट लिए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. उन्होंने पहली पारी में भी चार विकेट लिए थे.