नई दिल्ली: मैनचेस्टर यूनाइटेड के अगर पिछले कुछ प्रीमियर लीग गेम्स पर नजर डालें तो टीम ने अपने फैंस के साथ कोच को भी निराश किया है. जिस कारण टीम के कोच होसे मोरीनियो ने कहा था कि आनेवाले मैचों में वो कुछ खिलाड़ियों को बेंच पर बिठाएंगे और उन्हें ही प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगे जिनका प्रदर्शन अच्छा रहा है.


लेकिन अब कोच ने एक और अटपटा बयान दिया है. होसे मोरीनियो ने कहा कि अगर उनका क्लब इस सीजन में एफए कप का खिताब नहीं जीत पाया तो लोग उन्हें मार डालेंगे.


फाइनल में चेल्सी से है मुकाबला


वेबसाइट 'ईएसपीएन डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, युनाइटेड ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश हासिल किया है, जहां उसका सामना चेल्सी से होगा. अपने कौशल के लिए हमेशा से ही मोरीनियो को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. ऐसे में अगर युनाइटेड अगले माह होने वाले एफए कप फाइनल में नहीं जीत पाता है, तो उनके लिए और भी मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी.


नहीं जीते तो लोग हमें मार डालेंगे: होसे मोरीनियो


मोरिन्हो ने कहा, "अगर हम नहीं जीते, तो आप लोग हमें मार डालेंगे. इसीलिए, हम अपनी टीम में सुधार के लिए आधारभूत सरंचना में निवेश करने वाले हैं." कोच मोरिन्हो ने कहा कि वह अभी फाइनल के लिए अधिक नहीं सोच रहे हैं. उन्होंने कहा, "अभी मेरे जेहन में 29 अप्रैल को आर्सेनल के खिलाफ खेले जाने वाला मैच है. हमें प्रीमियर लीग में चौथे स्थान के लिए केवल एक अंक की जरूरत है, लेकिन दूसरे स्थान पर रहने के लिए हमें सात रनों की जरूरत है."


मोरिन्हो ने कहा, "हम प्रीमियर लीग का समापन दूसरे स्थान पर रहते हुए करने की क्षमता रखते हैं और हमें यह करना होगा."