नई दिल्ली: कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया में तेजी से फैलता जा रहा है जिसे देखते हुए सभी देशों ने लॉकडाउन का एलान कर दिया है तो वहीं खेल के इवेंट्स भी रद्द हो गए हैं. इस लिस्ट में क्रिकेट टूर्नामेंट्स, हॉकी, फुटबॉल, बैडमिंटन और दूसरे खेल शामिल हैं. इस बीच एथलीट्स को ये उम्मीद थी कि जुलाई के महीने से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक्स तक इस वायरस का असर खत्म हो जाएगा लेकिन अब जापान के पीएम शिंजो आबे ने ये साफ निर्देश दे दिए हैं कि ओलंपिक खेलों को भी रद्द करने की योजना बनाई जा रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि आईपीएल के 13वें सीजन का क्या होगा जिसकी डेडलाइन 15 अप्रैल दी गई है.


ऐसे में अब आईपीएल को लेकर भी बड़े खबर आ रही है जहां बीसीसीआई सूत्र ने एबीपी न्यूज से कहा कि अगर एक तरफ जहां ओलंपिक को कैंसिल किए जाने की योजना बनाई जा रही है तो ऐसे में आईपीएल का आयोजन करवाना किसी हद तक ठीक नहीं है. अगर हम फिर भी ऐसा करते हैं तो पूरी दुनिया में हमें फजीहत का सामना करना पड़ सकता है.


सूत्र ने आगे कहा कि, लेकिन यहां अभी भी फैसला इस महीने के आखिर तक लेना है जहां हम चमत्कार की आशा कर रहे हैं. लेकिन जिस तरह से दुनिया और देश के हालात बिगड़ रहे हैं ऐसे में चमत्कार होने की भी आशंका नहीं लग रही. क्योंकि आईपीएल में न सिर्फ हमारे देश बल्कि दूसरे देशों के भी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. ऐसे में इस टूर्नामेंट के अब बेहद कम आसार हैं


बता दें कि इससे पहले 29 मार्च से आईपीएल 2020 की शुरूआत होने वाली थी लेकिन गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में ये फैसला लिया गया कि इसे अब रद्द कर 15 अप्रैल कर दिया जाएगा जहां अंतिम फैसला उसी वक्त लिया जाएगा. लेकिन अब ये तारीख भी टूर्नामेंट शुरू होने के लिए सही नहीं बैठ रही. ऐसे में अंत में आईपीएल को भी रद्द किया जा सकता है.