Bajrang Punia Statement in Hindi: जब से पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है, तब से ही भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह दोनों पर हमलावर हैं. इस बीच बजरंग पूनिया ने बृजभूषण को ओपन चैलेंज दे दिया है. दरअसल, विनेश हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. उन्हीं का जिक्र कर बजरंग ने WFI के पूर्व अध्यक्ष को चैलेंज दिया है. 


एक इंटरव्यू में बजरंग पूनिया से जब कहा गया कि बृजभूषण शरण सिंह कह रहे हैं कि विनेश फोगाट के खिलाफ चुनाव प्रचार करने हरियाणा आएंगे तो इस पर बजरंग पूनिया कहते हैं, "आप आइये अपनी पार्टी की तरफ से. अगर आप में हिम्मत है तो आप विनेश फोगाट के खिलाफ खूब प्रचार करो. हम कब मना कर रहे हैं. सब जनता के हाथ में है. देखते हैं जनता आपका किस तरह स्वागत करेगी. आप विनेश के खिलाफ प्रचार में आओ."


संजय सिंह ने की देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग


इससे पहले भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष संजय सिंह ने बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि आंदोलन करने वाले खिलाड़ियों पर देशद्रोह का मुकदमा हो. खैर, विनेश जहां हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं. वहीं बजरंग पूनिया चुनावी मैदान में अभी नहीं उतरेंगे. हालांकि, कांग्रेस ने बजरंग पूनिया को किसान मोर्चा का चेयरमैन बनाया है.


पेरिस ओलंपिक में डिसक्वालीफाई हो गईं थी विनेश 


2024 पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदार थीं. हालांकि, फाइनल मुकाबले से पहले वह 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से डिसक्वालीफाई हो गईं. इसके बाद विनेश ने सीएएस में सिल्वर मेडल की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने उनका केस खारिज कर दिया था. इसके बाद जब विनेश भारत वापस आईं तो उनका जोरदार स्वागत हुआ था. कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी विनेश को रिसीव करने दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे.