Imad Wasim Smoking Cigarette: पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (PSL 2024) के फाइनल के दौरान एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जो पेशेवर क्रिकेट के लिहाज से बहुत ही खराब है. दरअसल पीएसएल चैंपियन बनने वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड  के स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम को लाइव फाइनल के बीच ड्रेसिंग रूम में सिगरेट पीते हुए देखा गया. ड्रेसिंग रूम वह जगह होती हैं, जहां टीम के खिलाड़ी एक साथ बैठ कर कई अच्छी चीज़ें करते हैं, लेकिन इमाद वसीम ने यहीं सिगरेट पानी शुरू कर दी. 


इमाद की घटिया हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इमाद वसीम ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए हैं और बाएं हाथ से वह सिगरेट पी रहे हैं. एक कश लेने के बाद शायद इमाद को इस बात एहसास होता है कि कैमरा उनके ऊपर है, जिसके चलते वह जल्दी सिगरेट को नीचे करके छुपा लेते हैं और फिर धीरे से धुंआ बाहर निकालते हैं. इमाद की घटिया हरकत कैमरे में पूरी तरह कैद हो गई. इमाद ने इस हरकत को पहली पारी के दौरान अंजाम दिया. 






बॉलिंग में खोला पंजा


हालांकि बॉलिंग करते हुए इमाद ने कमाल कर दिया और टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी मुल्तान सुल्तान के कुल पांच बल्लेबाज़ों को इस्लामाबाद यूनाइटेड के इमाद ने अपना शिकार बनाया. उन्होंने 5 विकेट लेने के साथ 4 ओवर में सिर्फ 23 रन खर्चे. 


आखिरी गेंद पर मुकाबला जीती इस्लामाबाद यूनाइटेड


पहले बैटिंग करते हुए मुल्तान सुल्तान ने 20 ओवर में 159/9 रन बोर्ड पर लगाए. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड को आखिरी ओवर में 8 रनों की दरकार थी. इस दौरान क्रीज़ पर इमाद वसीम और नसीम शाह मौजूद थे. धीरे-धीरे दोनों ने मिलकर 4 गेंदों में 7 रन बना लिए. अब 2 गेंदों पर चाहिए था 1 रन और क्रीज़ पर मौजूद नसीम शाह पांचवीं गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद बैटिंग के लिए हुनैन शाह को 1 गेंद पर 1 रन बनाना था, लेकिन उन्होंने सीधा चौका लगाकर अपनी टीम को विजयी बनाया. 


 


ये भी पढे़ं...


AFG vs IRE: अफगानिस्तान का दबदबा बरकरार, तीसरा टी20 जीत आयरलैंड को सीरीज़ में चटाई धूल