पूर्व क्रिकेटर और नेता इमरान ने भारत को लेकर फिर दिया बड़ा बयान
इससे पहले बीते दिन पाकिस्तान के स्टार ऑल राउंडर शाहिद अफरीदी ने भी ट्वीट कर दोनों देशों को बातचीत से मुद्दा हल करने की सलाह दी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइमरान ने चेतावनी दी कि भारत को अधिक नुकसान उठाना पड़ेगा और यह भी कहा कि यदि इसने पाकिस्तान के साथ शांति के स्थान पर युद्ध को तरजीह दी तो मोदी का शाइनिंग इंडिया का सपना कभी पूरा नहीं होगा.
हालांकि इस रैली के दौरान वो जमकर बरसे भी. उन्होंने कहा कि अगर भारत ऐसा नहीं चाहता तो फिर पाकिस्तान एकजुट है और किसी भी आक्रमण के लिए अपनी सेना के साथ खड़ा रहेगा. उन्होंने मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि हर पाकिस्तानी नवाज शरीफ की तरह कायर नहीं है.
इमरान ने मोदी से पानी रोकने और सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बात नहीं करने की भी अपील की.
इमरान ने यहां एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए कहा,‘‘हम शांति चाहते हैं. हम दोस्ती के लिए तैयार हैं यदि आप(मोदी) की इच्छा हो तो. मैं शांति की पेशकश करता हूं क्योंकि युद्ध समस्याओं का कोई हल नहीं है.’’. इमरान ने कहा, 'जब उरी घटना हुई तो भारत ने बगैर जांच के पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहरा दिया और मोदी ने पाकिस्तान को धमकी देनी शुरू कर दी.'
बीती रात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शांति की पेशकश करते हुए इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान दोस्ती के लिए तैयार हैं क्योंकि दो परमाणु शक्तियों के बीच युद्ध किसी समस्या का हल नहीं है.
क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने इसके बाद एक बार फिर भारत को लेकर बयान दिया है.
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ उरी हमला का बदला लेने वाले सर्जिकल स्ट्राइक की कार्रवाई की खबर आने के बाद ही पाकिस्तान में विपक्ष के नेता इमरान खान ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बताएंगे कि इस तरह के हमलों पर कैसी प्रतिक्रिया देनी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -