एलिस्टर कुक ने टेस्ट रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, पहुंचे कोहली के पास
पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का कब्जा है. उनके पास 941 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट के 905 अंक हैं और वो दूसरे पायदान पर हैं.
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला 764 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ 8वें स्थान पर हैं.
टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 760 रेटिंग के साथ 10वें नंबर पर हैं.
भारतीय युवा बल्लेबाज केएल राहुल 761 अंक के साथ 9वें पायदान पर हैं.
पाकिस्तान के बल्लेबाज अज़हर अली टेस्ट रैंकिंग में 7वें पायदान पर हैं. अज़हर के पास 769 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं.
टीम इंडिया के टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 876 अंकों के साथ चौथे पायदान पर काबिज़ हैं.
न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 880 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
बता दें कि डबल सेंचुरी लगाने वाले कुक की 798 रेटिंग है, वहीं कोहली 806 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर हैं. इससे साफ है कि वो विराट से सिर्फ 8 अंक पीछे हैं और कभी भी उन्हें पछाड़ सकते हैं. - आगे देखें, टेस्ट में कौन-सा बल्लेबाज किस पायदान पर है...
इस शानदार पारी के बाद कुक ने टेस्ट रैंकिंग में 6 पायदान की बड़ी छलांग लगाई है. कुक अपनी इस बड़ी छलांग की बदौलत अब छठें नंबर पर काबिज हो गए हैं. टेस्ट रैंकिंग में इस छलांग के बाद कुक अब भारतीय कप्तान विराट कोहली से बस 8 रेटिंग पीछे हैं.
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच चल रही 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने विंडीज की टीम को पारी और 209 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. इंग्लैंड के लिए इस बड़ी जीत के हीरो रहे एलिस्टर कुक ने इस मुकाबले में शानदार 243 रन बनाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -