Watch: मैच के दौरान आसमान से गिरी बिजली, एक खिलाड़ी की मौत; कैमरे में कैद रोंगड़े खड़े कर देने वाला हादसा
Peru: पेरू देश के हुआनकायो शहर में बड़ा ही चौंकाने वाला हादसा पेश आया. वहां हो रहे एक फुटबॉल मैच के बीच आसमान से बिजली गिरी, जिसने एक खिलाड़ी की जान ले ली.
Footballer Died During Match By Lightning In Peru: फुटबॉल मैच के दौरान आसमान से गिरी बिजली खिलाड़ी की जान की दुश्मन बन गई. भारी बारिश के कारण रेफरी ने मैच रोकने का फैसला किया. खिलाड़ी मैदान से बाहर जा ही रहे थे कि भारी बारिश के बीच आसमान से गिरी बिजली ने सबसे होश उड़ा दिए. कई खिलाड़ी बिजली चपेट में आए. रिपोर्ट के मुताबिक, एक खिलाड़ी की मृत्यु हो गई. तो आइए जानते हैं कि यह दर्दनाक घटना कब और कहां हुई.
यह हादसा पेरू में पेश आया. जहां एक फुटबॉल मैच के दौरान मैदान पर गिरी बिजली ने खिलाड़ी की जान ले ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना 03 नवंबर को हुई जब पेरू के शहर हुआनकायो में जुवेंटुड बेलाविस्टा और फमिलिया चोका क्लब के बीच फुटबॉल मैच खेला जा रहा था. मुकाबला देखने के लिए कुछ दर्शक भी मौजूद थे. दर्दनाक हादसा होता देख वहां मौजूद दर्शक भी चौंक जाते हैं.
मैच के बीच हुई भारी बारी को मद्दे नजर रखते हुए रेफरी ने खेल रोकना का फैसला किया. खेल रुकने के बाद सभी खिलाड़ी मैदान के बाहर जा ही रहे होते हैं, वैसे ही आसमान से तेज बिजली गिरती है और उसकी चपेट में कई खिलाड़ी आते हैं. इस हादसे में 39 साल के खिलाड़ी जोस ह्यूगो डे ला क्रूज मेसा की मृत्यु हो गई. बाकी खिलाड़ियों को अस्पताल ले जाया गया, जो बुरी तरह से जल गए थे. यह हादसा वाकई चौंका देने वाला है. यहां देखें वीडियो...
En Perú en un partido de fútbol, un rayo cayó a la cancha matando a un jugador de golpe e hiriendo a otros pic.twitter.com/yBMHU3tcyt
— Fiore Candela (@Ciudad_candela) November 4, 2024
आधा भी नहीं हो पाया था मैच
बता दें कि जुवेंटुड बेलाविस्टा और फमिलिया चोका क्लब के बीच मुकाबला आधा भी नहीं हो पाया था, जब हादसा हुआ. मुकाबले में 22 मिनट 57 का खेल हो पाया था कि तेज बारिश ने दस्तक दे दी. इस दौरान जुवेंटुड बेलाविस्टा ने 2 गोल कर लिए थे, जबकि फमिलिया चोका क्लब की तरफ से कोई भी गोल नहीं दागा गया था.
ये भी पढे़ं...