नई दिल्ली: महेंद्र सिंह ने धोनी ने पिछले साल वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद आज तक किसी भी क्रिकेट मैच में वापसी नहीं कर पाए हैं. ऐसे में अब उनकी वापसी के संकेत आईपीएल में दिख रहे थे तो कोरोना ने इसको भी खत्म कर दिया. टी20 वर्ल्ड कप 2020 में अगर टीम इंडिया में धोनी को खेलना है तो उनके लिए आईपीएल बेहद जरूरी है लेकिन अब ये टूर्नामेंट कैंसिल ही माना जा रहा है. ऐसे में धोनी के बचपन के कोच केशव बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है. धोनी के जितने भी करीबी कोच और दोस्त हैं उन्हें अभी भी भरोसा है कि ये पूर्व कप्तान एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी करेगा.

बनर्जी ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी को इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहिए, अगर आईपीएल कोरोनावायरस के कारण हो नहीं पाता है तो भी. बनर्जी ने कहा, "विश्व कप में आपको अनुभव चाहिए होता है. ऋषभ पंत अभी सीख रहे हैं और मुझे नहीं लगता कि राहुल विश्व कप में एक विकेटकीपर के तौर पर सही रहेंगे, वो भी तब जब धोनी चयन के लिए उपलब्ध हों."

बनर्जी ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि धोनी अपने साथ क्या ला सकते हैं. गेंदबाज इसके बारे में हर बार बोलते रहते हैं. वह आईपीएल के लिए तैयार थे और वो वनडे विश्वकप के बाद से नहीं खेले हैं लेकिन मैंने उनसे बात की थी और उन्हें चेन्नई में अभ्यास करते हुए देखा था. उन्हें देखकर कभी नहीं लगा कि वह खेल से दूर थे."

बनर्जी से जब पूछा गया कि धोनी जब रांची से चेन्नई के लिए जा रहे थे तब उन्हें धोनी को देखकर क्या लगा? इस पर कोच ने कहा, "हमेशा की तरह शांत. वह ज्यादा कुछ बताते नहीं है लेकिन मैंने उन्हें कभी चिंता करते हुए नहीं देखा. वह हमेशा हंसते रहते हैं." सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग ने हाल ही में कहा था कि धोनी के लिए वापसी करना मुश्किल होगा. बनर्जी ने कहा, "भारतीय टीम को विकेट के पीछे उनकी जरूरत है,वह मूल्यवान हैं. मध्य क्रम में वो अभी भी पारी को संभाल सकते हैं."