CWG 2022 Day 1 Round Up: बैडमिंटन में पाक को किया पस्त, शिव थापा ने सुलेमान को हराया; भारत के लिए ऐसा रहा पहला दिन
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Birmingham CWG 2022) में टेबल टेनिस के अलावा स्विंमिंग में भारत को जीत मिली. हालांकि, क्रिकेट में भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
Birmingham Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का पहला दिन भारत के लिए शानदार रहा. टेबल टेनिस के अलावा स्विंमिंग में भारत को जीत मिली. हालांकि, क्रिकेट में भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. वहीं, अगर स्विमिंग की बात करें तो श्रीहरि नटराज ने अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल इंट्री कर ली है. श्रीहरि नटराज के अलावा 16 अन्य खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है.
टेबल टेनिस
कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले दिन भारत ने टेबल टेनिस में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया. डबल्स में भारत की श्रीजा अकुला और रीथ टेनिसन ने लैला एडवर्ड्स और दानिशा जयावंत को सीधे गेमों में शिकस्त दी. वहीं, मनिका बत्रा ने मुश्फिक इस्लमाम को 11-5, 11-3 और 11-2 से हराया.
लॉन बाउल्स और स्विमिंग
हालांकि, भारत को लॉन बाउल्स और तैराकी (50 मी. और 400 मी. बटर फ्लाई) और साइक्लिंग में हार का सामना करना पड़ा. वहीं, इसके अलावा रोमांचक मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
बॉक्सिंग
स्टार भारतीय बॉक्सर शिवा थापा ने पाकिस्तान के सुलेमान बलोच को हराकर 63. 5 किलोवर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. उन्होंने एकतरफा मैच में 5-0 से जीतकर वेल्टर वेट वर्ग के अंतिम आठ में अपनी जगह पक्की की. दरअसल, भारतीय बॉक्सर के सामने पाकिस्तान के खिलाड़ी बेहद असहाय नजर आए.
टेबल टेनिस
भारतीय खिलाड़ी मनिका बत्रा (Manika Batra) ने पहले गेम में मुशफिकुह कलाम (Mushafikuh Kalam) को 11- 5 के अंतर से हरा दिया. पहले गेम के दौरान वह अपने विरोधी खिलाड़ी पर पूरी तरह से हावी रही. वहीं, दूसरे गेम में भी मनिका बत्रा ने अपने विरोधी को कोई मौका नहीं दिया. उन्होंने इस गेम को भी एकतरफा अंदाज में आसानी से जीत लिया. मनिका बत्रा ने पहले गेम में 11-5 से जीत दर्ज की. वहीं, दूसरे गेम में 11-3 और तीसरे गेम में 11-2 के अंतर से मैच अपने नाम कर लिया.
क्रिकेट
वहीं, क्रिकेट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को तीन विकेट से हरा दिया. भारत ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 154 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19 ओवर में तीन विकेट रहते लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली
हॉकी
भारतीय महिला टीम ने 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों में अपने अभियान की शुरूआत शुक्रवार को यहां पूल ए के मुकाबले में घाना के खिलाफ 5-0 से बड़ी जीत के साथ की.
अचिंत शरथ कमल और साथियान ज्ञानशेखरन के नेतृत्व में भारत ने शुक्रवार को यहां सोलिहुल में राष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र (एनईसी) में राष्ट्रमंडल खेलों की टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं के पुरुष टीम वर्ग में अपने शुरूआती मैच में बारबाडोस को 3-0 से मात दी.
ये भी पढ़ें-
IND vs WI 1st T20: भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 191 रनों का लक्ष्य, कार्तिक की तूफानी पारी से पलटा मैच