माही के रन आउट होते ही टूट गया था करोड़ों भारतीयों का सपना, VIDEO देखकर एक साल बाद भी भावुक हो जाएंगे फैंस
आईसीसी विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच खेला गया था. इस मैच में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.
![माही के रन आउट होते ही टूट गया था करोड़ों भारतीयों का सपना, VIDEO देखकर एक साल बाद भी भावुक हो जाएंगे फैंस in this day in 2019 new zealand beat india in world cup semi final icc share video on instagram माही के रन आउट होते ही टूट गया था करोड़ों भारतीयों का सपना, VIDEO देखकर एक साल बाद भी भावुक हो जाएंगे फैंस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/10221240/WhatsApp-Image-2020-07-10-at-4.29.36-PM-1.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट फैन्स शायद ही आज के दिन को भूल पाएंगे. ये वो दिन है जब करोड़ों भारतीयों को सपना धोनी के रन आउट होते ही टूट गया था. 9 जुलाई को शुरू हुआ भारत और न्यूजीलैंड के आईसीसी विश्व कप 2019 सेमीफाइनल मैच का नतीजा रिजर्व डे यानी 10 जुलाई को आया था. दरअसल, 9 जुलाई को बार-बार बारिश के खलल के कारण मैच का निर्णय 10 जुलाई को आया था. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 16 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेला गया था. इस मैच में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच में निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए थे. जवाब में 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 49.3 ओवर में 221 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.
View this post on Instagram📂 #CWC19 └📁 Semi-final └📁 Game-changing moments └📂 Terminator Guptill
एक साल पूरा होने पर आईसीसी ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच के 'गेम चेंजिंग मोमेंट' का एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. जिसे देख भारतीय फैन्स काफी इमोशनल कमेंट्स कर रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी को रन आउट होते दिखाया गया है. इस वीडियो को अब तक पांच लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.
बता दें कि रवींद्र जेडजा ने इस मैच में 77 रन और धोनी ने 50 रनों की पारी खेली थी. जडेजा के साथ धोनी ने शानदार साझेदारी करते हुए टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था. तभी धोनी रन आउट हो गए थे. इसी के साथ करोड़ों भारतीय फैन्स की उम्मीदें भी टूट गई थीं.
ये भी पढ़ें:
मिताली राज को सता रहा है डर, कोरोना के कारण 2 साल पीछे चला जाएगा महिला क्रिकेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)