Ind vs Aus: प्रैक्टिस मैच में फिर गंभीर रूप से घायल हुआ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, सिर पर लगी चोट
तेज गेंदबाज हैरी कोंवे भारत के खिलाफ गुलाबी गेंद से खेले जा रहे अभ्यास मैच में कनकशन (सिर में चोट) का शिकार हो गए.
![Ind vs Aus: प्रैक्टिस मैच में फिर गंभीर रूप से घायल हुआ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, सिर पर लगी चोट IND v AUS: Harry Conway becomes second player to be substituted in warm up game india vs australia Ind vs Aus: प्रैक्टिस मैच में फिर गंभीर रूप से घायल हुआ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, सिर पर लगी चोट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/13043243/convey.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सिडनी: खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही आस्ट्रेलियाई टीम की समस्या शनिवार को और बढ गई जब मध्यम तेज गेंदबाज हैरी कोंवे भारत के खिलाफ गुलाबी गेंद से खेले जा रहे अभ्यास मैच में कनकशन (सिर में चोट) का शिकार हो गए. मार्क स्टीकेटी को आखिरी दो दिन के खेल के लिये उनकी जगह टीम में शामिल किया गया.
ग्यारहवें नंबर के बल्लेबाज कोंवे पर भारत के चौतरफा तेज आक्रमण की ओर से बाउंसरों की बौछार झेलनी पड़ी. उन्हें पहले दिन के खेल के आखिर में सिर में गेंद लगी. इससे पहले कैमरन ग्रीन और विल पुकोवस्की भी भारत के खिलाफ मौजूदा मैचों में कनकशन का शिकार हो चुके हैं. ग्रीन को शुक्रवार को अभ्यास मैच में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चोट लगी जबकि कोंवे में देर से कनकशन के लक्षण पाये गए.
सिराज की हो रही तारीफ अभ्यास मैच में जसप्रीत बुमराह की स्ट्रेट ड्राइव गेंदबाज कैमरून ग्रीन के हाथ से टकरा कर सीधे उनके सिर पर लगी. नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े सिराज तुरंत अपना बल्ला छोड़कर ग्रीन को देखने पहुंचे. सिराज के इस कदम की हर तरफ तारीफ हो रही है. ग्रीन के सातवें ओवर में यह हादसा हुआ. उस समय बुमराह 40 रनों पर खेल रहे थे. ग्रीन को तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा और बाद में वह मैच से बाहर हो गए.
भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के रनों की मदद से 194 रन बनाए. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया ए की पारी को 108 रनों पर समेट दिया. दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 386 रन बना लिए हैं. साथ ही 472 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)