भारतीय क्रिकेट टीम 17 दिसंबर को अपना पहला विदेशी पिंक-बॉल टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेलेगी. इस वक्त टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेल रही है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीन दिवसीय डे नाइट प्रैक्टिस मैच के पहले दिन भारतीय तेज  मोहम्मद सिराज गेंदबाज ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया. इसके साथ ही उन्होंने मैदान पर कुछ ऐसा किया, जिस वजह से भारतीय फैन्स ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और फैन्स भी उनके इस कदम की तारीफ कर रहे हैं.


प्रैक्टिस मैच के पहले दिन मोहम्मद सिराज ने मैदान पर क्रिकेट जगत का दिल जीत लिया. दरअसल, भारतीय पारी के 45वें ओवर की पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने कैमरून ग्रीन की गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव लगाया. बुमराह का शॉट काफी तेज था. ऐसे में बॉल कैमरून के हाथ से टकरा कर सीधे उनके सिर में लग गई. तभी ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मैदान पर गिर गया. इसके तुरंत बाद नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े मोहम्मद सिराज बैट छोड़कर ग्रीन के पास तेजी से भागे. जिसके बाद बुमराह भी उनके पास आये और उनका हाल पूछा. सिराज के इस कदम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. उनकी इस खेल भावना की सब जमकर तारीफ कर रहे हैं.


मेडिकल टीम तुरंत मैदान पर पहुंचीं और और उन्हें बाहर ले जाया गया. अब वह बाकी के दो दिन नहीं खेलेंगे. पैट्रिक रोव को 'कन्कशन सब्स्टीट्यूट' के तौर पर शामिल किया गया. ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने ट्विटर पर पूरी घटना की क्लिप साझा की है. साथ ही उन्होंने मोहम्मद सिराज की सराहना की है.






मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के बीच 71 रनों की साझेदारी हुई. आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया. जिस कारण उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.


ऑस्ट्रेलिया ए के ​​खिलाफ पिंक बॉल के मैच में मोहम्मद सिराज ने अपनी बल्लेबाजी की प्रतिभा दिखाई. दोनों तेज गेंदबाजों ने भारत को पहली पारी में 194 रन बनाने में मदद की.