IND vs AFG: रोहित आउट होते तो क्या सुपर ओवर में नहीं जीत पाती टीम इंडिया? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने उठाया सवाल
India vs Afghanistan: टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने तीसरे मुकाबले में शानदार बैटिंग की. उन्होंने सुपर ओवर में भी छक्के जड़े.
![IND vs AFG: रोहित आउट होते तो क्या सुपर ओवर में नहीं जीत पाती टीम इंडिया? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने उठाया सवाल IND vs AFG Saba Karim Said about Super Over Only Rohit Sharma was ready for batting 3rd t20 IND vs AFG: रोहित आउट होते तो क्या सुपर ओवर में नहीं जीत पाती टीम इंडिया? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने उठाया सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/18/575e54f0ffeaecdf07884103863feba41705564042241344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Afghanistan 3rd T20: भारत को अफगानिस्तान ने टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में कड़ी टक्कर दी. बेंगलुरु में खेला गया यह मैच टाई हो गया था. इसके बाद सुपर ओवर आयोजित हुआ. वह भी टाई हो गया. टीम इंडिया ने दूसरे सुपर ओवर में जीत दर्ज की. भारत के लिए सुपर ओवर में सिर्फ रोहित शर्मा ही सफल रहे. बॉलिंग में रवि बिश्नोई ने कमाल दिखाया. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम ने इस मैच पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि रोहित के अलावा कोई भी खिलाड़ी तैयार नहीं था.
अफगानिस्तान ने पहले सुपर ओवर में 16 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया के लिए रोहित ने पहली गेंद पर सिंगल लिया. इसके बाद यशस्वी ने सिंगल लेकर रोहित को स्ट्राइक दे दी. रोहित ने लगातार दो छक्के जड़ दिए. रोहित ने इसके बाद फिर सिंगल लिया. टीम इंडिया ने भी 16 रन बना लिए. दूसरे सुपर ओवर में रोहित ने फिर छक्का जड़ा. उन्होंने फरीद अहमद की पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका लगाया. रोहित के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज सुपर ओवर में सफल नहीं रहा.
टीम इंडिया के परफॉर्मेंस पर सबा करीम ने प्रतिक्रिया दी है. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक उन्होंने कहा, ''ऐसा लग रहा था कि सिर्फ रोहित शर्मा ही सुपर ओवर में बैटिंग के लिए तैयार थे. बाकी खिलाड़ी कहीं भी मिक्स नहीं हो सके. रोहित ने शानदार शुरुआत की थी. उन्होंने छक्का और चौका लगाा. इसके बाद सिंगल लिया. रिंकू सिंह पहली गेंद पर आउट हो गए. मुझे लगता है कि यह दबाव की वजह से हुआ होगा.''
बता दें कि टीम इंडिया ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. उसने अफगानिस्तान को 3-0 से हराया है.
यह भी पढ़ें : IND vs AFG: दो सुपर ओवर वाला पहला इंटरनेशनल मैच, सबसे ज्यादा रन वाला दूसरा टाई; बेंगलुरु टी20 में बने ये बड़े रिकॉर्ड्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)