T20 क्रिकेट में जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं टी नटराजन, किया यह दावा
टी नटराजन को आखिरी वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला. अपनी यार्कर गेंदबाजी की वजह से नटराजन टी20 सीरीज में भारत के लिए सबसे अहम गेंदबाज साबित हो सकते हैं.
29 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले टी नटराजन टी20 सीरीज से पहले चर्चा का विषय बने हुए हैं. बुधवार को खेले गए आखिरी वनडे मैच में नटराजन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया और पूरी संभावना है कि शुक्रवार को वह अपने करियर का पहला टी20 मुकाबला खेलेंगे. नटराजन ने टी20 सीरीज सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने को शानदार अनुभव बताया है.
नटराजन का कहना है कि टीम इंडिया के लिए खेलने से उनका मनोबल काफी बढ़ गया है. तीसरे वनडे में नटराजन ने दो विकेट हासिल करके 13 रन से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत में अहम भूमिका निभाई.
नटराजन ने कहा, ''देश का प्रतिनिधित्व करना बेहतरीन अनुभव था. शुभकामनाओं के लिये सभी का शुक्रिया.'' इसके साथ ही नटराजन ने भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार होने का दावा भी किया है.
IPL में किया शानदार प्रदर्शन
नटराजन ने तीसरे वनडे में 70 रन देकर मार्नस लाबुशेन और एशटन एगर का विकेट हासिल किया. भारत की टी20 टीम के लिये चुने गये नटराजन को नवदीप सैनी के बैकअप के तौर पर वनडे के लिये शामिल किया गया जिन्होंने श्रृंखला शुरू होने से पहले पीठ के दर्द की शिकायत की थी. नवदीप सैनी ने हालांकि पहले दोनों मुकाबले खेले लेकिन वह काफी महंगे साबित हुए.
यार्कर गेंदबाजी करने की अपनी काबिलियत के लिये मशहूर नटराजन ने 16 विकेट चटकाकर सनराइजर्स हैदराबाद को इस साल संयुक्त अरब अमीरात में इंडियन प्रीमिलर लीग के नाकआउट चरण में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की थी.
IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में इंडिया का पलड़ा भारी, हर मामलें में आगे है विराट की टीम