Ind vs Aus: जडेजा ने तोड़ा Dhoni का ये रिकॉर्ड, टी-20 में रचा नया कीर्तिमान
जडेजा ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के आठ साल पुराने एक भारतीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
![Ind vs Aus: जडेजा ने तोड़ा Dhoni का ये रिकॉर्ड, टी-20 में रचा नया कीर्तिमान Ind vs Aus 1st T20: Ravindra Jadeja breaks MS Dhoni record in T20Is details here Ind vs Aus: जडेजा ने तोड़ा Dhoni का ये रिकॉर्ड, टी-20 में रचा नया कीर्तिमान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/05042155/jadeja-ravinder.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ind vs Aus 1st T20: भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में शानदार बैटिंग की. जडेजा ने आखिरी ओवरों में आकर विस्फोटक बल्लेबाजी और भारत के स्कोर को 161 तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के आठ साल पुराने एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
जडेजा 7वें नंबर पर बैटिंग करते हुए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. जडेजा 7 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और सिर्फ 23 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए. उनकी इस पारी में एक छक्का और पांच चौके शामिल रहे. धोनी ने साल 2012 में वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ महज 18 गेंदों में ताबड़तोड़ 38 रन बनाए थे.
जडेजा जब बल्लेबाजी करने उतरे उस वक्त आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट चुकी थी. उन्होंने समझारी से बैटिंग की और भारतीय टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही. सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच और डी शॉर्ट के बीच 56 रनों की साझेदारी हुई. हालांकि इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना पाई. भारत ने ये मुकाबला 11 रनों से जीत लिया.
बता दें कि जडेजा को भारतीय पारी के आखिरी ओवर में स्टार्क की बाउंसर से चोट लगी. जडेजा को हेलमेट पर गेंद लगने के बाद उनके कनकशन विकल्प के तौर पर चहल मैदान में आए. चहल ने भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके लिये उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)