IND vs AUS 2nd ODI Live Streaming: भारतीय टीम रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. टीम इंडिया को पहले वनडे में 66 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. पहले वनडे में फिंच, स्टीव स्मिथ ने शतक जड़ा औऱ ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका अदा की. इसके अलावा, एडम ज़म्पा ने चार विकेट हासिल किए और जोश हेज़लवुड ने तीन विकेट हासिल किए. भारत वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रहा है, जिसमें तीन वनडे, तीन टी-20 और चार मैचों की टेस्ट सीरीज शामिल है.


ऑस्ट्रेलिया ने पहले एकदिवसीय मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. फिंच और स्मिथ के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 19 गेंदों पर 45 रनों की आतिशी पारी खेली. टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवरों में 73 रन दिये और केवल एक विकेट चटकाया. मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट झटके. शमी के अलावा सभी भारतीय गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए.


375 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 308 रन ही बना पाई. विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मयंक अग्रवाल सस्ते में पवेलियन लौटे. हालांकि शिखर धवन और हार्दिक पांड्या ने अच्छी पारी खेली लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाये. ऐसे में अब भारतीय टीम को सीरीज में बने रहना है तो हर हाल में दूसरा वनडे मैच जीतना होगा और अपनी गलतियों से सीखकर आगे बढ़ना होगा.


दूसरे वनडे में सबकी नजरें विराट कोहली पर टिकी होंगी. क्योंकि उनका रन बनाना टीम इंडिया के लिये बेहद जरूरी है. साथ ही ये भी देखना होगा कि भारतीय टीम किस रणनीति के साथ दूसरे मुकाबले में मैदान पर उतरती है.


ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत दूसरा वनडे कब है?


ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच 29 नवंबर रविवार को खेला जाएगा.


ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत दूसरा वनडे कहां खेला जाएगा?


ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत का दूसरा वनडे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगां


ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत दूसरा वनडे किस समय शुरू होगा?


ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत दूसरा वनडे भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9:10 बजे शुरू होगा


ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत दूसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?


ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत दूसरे एकदिवसीय मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर होगी.


कौन सा टीवी चैनल ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत दूसरा वनडे मैच प्रसारित करेगा?


ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत का दूसरा एकदिवसीय मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी.


ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा और जोश हेजलवुड