IND Vs AUS 2nd ODI: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने हालांकि करो या मरो के मुकाबले में टीम में कोई बदलाव नहीं करके सबको चौंका दिया है.


पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि सिडनी की गर्मी को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करेगी. फिंच ने भी ऐसा ही किया और अपने फील्डर्स को बड़ी राहत दी. ऑस्ट्रेलिया टीम को हालांकि स्टोइनिस के चोटिल होने की वजह से बड़ा झटका लगा है. फिंच ने स्टोइनिस के स्थान पर हनरिक्स को मौका देने का फैसला किया है.


माना जा रहा था कि विराट कोहली पहले मैच में महंगे साबित होने वाले चहल और नवदीप सैनी को दूसरे वनडे से बाहर कर सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और विराट कोहली ने अपने दोनों ही गेंदबाजों पर भरोसा जताया है. टीम इंडिया के लिए हालांकि पार्ट टाइम गेंदबाज का नहीं होना इस मैच में महंगा साबित हो सकता है.


ऑस्ट्रेलियाई टीम की नज़रें दूसरे वनडे में जीत दर्ज कर ना सिर्फ सीरीज अपने नाम करने पर होंगी, बल्कि वह वर्ल्ड कप सुपर लीग में भी पहले स्थान पर पहुंच जाएगी. ऑस्ट्रेलिया फिलहाल वर्ल्ड कप सुपर लीग में दूसरे स्थान पर है.


टीम इंडिया को हालांकि वर्ल्ड कप सुपर लीग में अभी अपना खाता खोलना है. इंडियन टीम के लिए 2023 के वर्ल्ड कप का मेजबान होने के नाते वर्ल्ड कप सुपर लीग अधिक मायने नहीं रखती है.


Playing XI


India Playing XI: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, युजवेंद्रा चहल और जसप्रीत बुमराह.


Australia Playing XI: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड.


World Cup Super League: दूसरे वनडे में जीत से ऑस्ट्रेलिया को होगा फायदा, इंडिया का खाता खुलना बाकी