Ind vs Aus: तूफानी पारी खेलने वाले हार्दिक पांड्या ने बताया कि वो मैच के दौरान क्या सोच रहे थे
हार्दिक पांड्या ने दूसरे टी-20 मुकाबले में शानदार बैटिंग की और भारत की जीत दिलाई. पांड्या को उनकी नाबाद 42 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
सिडनी: दूसरे टी-20 मैच में भारत को हार से मुंह से निकाल कर जीत दिलाने वाले हार्दिक पांड्या को उनकी नाबाद 42 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, लेकिन पांड्या को लगता है कि उन्हें नहीं बल्कि टी. नटराजन को उनकी किफायती गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना जाना चाहिए था. हार्दिक पांड्या ने दूसरे टी-20 मुकाबले में शानदार बैटिंग की और भारत की जीत दिलाई.
ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 194 रन बनाए. भारत के सारे गेंदबाज पिटे लेकिन नटराजन ने चार ओवरों में सिर्फ 20 रन दिए और दो विकेट भी लिए. पांड्या ने मैच के बाद कहा कि मुझे लगता है कि नटराजन को मैन ऑफ द मैच होना चाहिए था. उनकी वजह से हमें कम से कम 10 रन कम का लक्ष्य मिला. मुझे लगा कि उन्हें मैन ऑफ द मैच बनना चाहिए, क्योंकि गेंदबाज यहां संघर्ष कर रहे थे.
पांड्या ने अपनी बल्लेबाजी पर कहा, "यह बेहद आसान है. मैं स्कोरकार्ड देखकर खेलना पसंद करता हूं. इससे आपको पता चलता है कि आपको किस तरह के शॉट्स खेलने हैं. मैं कई बार इन स्थितियों में रहा हूं और मैंने अतीत में अपनी गलतियों से सीखा है. मैं हमेशा उन सभी पारियों को याद करता हूं जब हमने बड़े स्कोर का पीछा किया था और यह मदद करता है. मैंने अपने सभी मैचों में यह अनुभव किया है कि टी-20 में आप जितना सोचते हो उससे ज्यादा समय आपके पास होता है."
Hardik pandya????????#hardik #pandya #viratkholi #INDvsAUS #IndianCricketTeam pic.twitter.com/OHPDlnY3qT
— ENTERTAINMENT (@Abhishe43749220) December 6, 2020
उन्होंने कहा, "फर्क नहीं पड़ता की लक्ष्य क्या है. हमने पहले भी अंत के पांच ओवरों में 80-90-100 रन बनाए हैं और मुझे इससे आत्मविश्वास मिला." भारत ने इसी के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है.