Ind vs Aus: भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने दूसरे टी-20 मुकाबले में एक खास उपलब्धि अपने नाम की. युजवेंद्र चहल रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में टीम इंडिया के संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. चहल ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बराबरी कर ली.
चहल ने दूसरे टी-20 मुकाबले में चार ओवरों में 51 रन देकर एक विकेट हासिल किया. चहल ने घातक दिख रहे स्टीव स्मिथ को आउट कर टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में अपने 59 विकेट पूरे किये. उन्होंने 44 मैचों में ये कारनामा किया है. वहीं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज बुमराह ने 50 मैचों में 59 विकेट चटकाए हैं. चहल और बुमराह दोनों की भारतीय टीम के बेहतरीन गेंदबाज हैं, जो अहम मौकों पर भारत को विकेट निकालकर देते हैं.
इस लिस्ट में भारत के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन 52 विकेटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. उनके बाद भुवनेश्वर कुमार 41, कुलदीप यादव 39 और रवींद्र जडेजा 39 हैं. वहीं, टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात की जाए तो ये रिकॉर्ड श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम दर्ज है. मलिंग ने 84 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 107 विकेट चटाए हैं.
चहल ने इससे पहले कैनबरा में मनुका ओवल में खेले गए पहले टी-20 मैच में 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे. चहल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिये मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया था. बता दें कि भारत ने दूसरे टी-20 मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की और इसी के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है.