IND vs AUS 3rd ODI Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मैच 2 दिसंबर 2020 को खेला जाएगा. टीम इंडिया की नजरें तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बचने पर होंगी.
IND vs AUS 3rd ODI Live Streaming: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गये पहले दो वनडे मुकाबलों में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी. भारतीय टीम को पहले वनडे में 66 रन और दूसरे वनडे में 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा. अब विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया की नजर तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बचने पर होगी.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है. अब तीसरा वनडे में जहां ऑस्ट्रेलिया क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं, टीम इंडिया तीसरे वनडे को हर हाल में जीतना चाहेगा. पहले दो वनडे मुकाबलों में भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई है. ऐसे में भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत हेड-टू-हेड मैच आंकड़े (मनुका ओवल, कैनबरा) इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक एक मुकाबला खेला गया है, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी. उस वक्त भारतीय टीम में विराट कोहली और शिखर धवन थे. जो इस वक्त जारी सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं. उस मुकाबले में धवन और विराट कोहली दोनों ने शतक जड़ा था लेकिन टीम इंडिया उस मुकाबले को लक्ष्य का पीछा करते हुए 25 रनों से हार गई थी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा ODI कब है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मैच 2 दिसंबर 2020 को खेला जाएगा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच कहां खेला जाएगा?
मैच कैनबरा में मनुका ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच किस समय शुरू होगा?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे भारतीय समयानुसार सुबह 9: 10 बजे से खेला जाएगा. टॉस सुबह 8:40 बजे होगा.
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत तीसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत तीसरे एकदिवसीय मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर होगी.
कौन सा टीवी चैनल ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत तीसरे वनडे मैच प्रसारित करेगा?
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत का तीसरा एकदिवसीय मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और टी नटराजन या शार्दुल ठाकुर
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन आरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी, मोइजेस हेनरिक्स, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, सीन एबट.