सिडनी: टीम इंडिया इस समय सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीन दिवसीय डे नाइट प्रैक्टिस मैच खेल रही है. टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ये प्रैक्टिस मैच दोनों ही टीमों के लिये बेहद महत्वपूर्ण है. दोनों टीमों के बीच 17 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी. इस मैच के दौरान आस्ट्रेलिया-ए के कैमरून ग्रीन को पहले दिन गेंदबाजी के दौरान सिर में गेंद लग गई. जिसके बाद कैमरून को मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा.


कैमरून ग्रीन शुभमन गिल का अहम विकेट ले चुके थे और शानदार बॉलिंग कर रहे थे. उस वक्त जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज क्रीज पर मौजूद थे. ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना उस वक्त हुई जब कैमरून अपना 7वां ओवर डाल रहे थे. उन्होंने बुमराह को गेंद फेंकी और उन्होंने स्ट्रेट ड्राइव लगाया. हालांकि ग्रीन ने इसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बॉल उनके हाथ से टकरा कर सीधे उनके सिर में लगी. तभी नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े सिराज तुरंत ग्रीन के पास गए.





इसके बाद आस्ट्रेलिया-ए के मेडिकल टीम ने उनकी जांच की और वह फिर मैदान के बाहर चले गए. बुमराह ने इस मैच में शानदार बैटिंग की. उन्होंने 57 गेंदों पर 55 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जड़े.


कैमरन ग्रीन ने पिछले वॉर्म-अप मैच में शतक जड़ा था और अच्छी गेंदबाजी भी की थी. इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम उम्मीद कर रही होगी कि उनकी चोट अधिक गंभीर न हो. प्रैक्टिस मैच के दौरान ऐसा दूसरी बार हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया के किसी प्लेयर को सिर में गेंद लगी है. इससे पहले खेले गए पहले प्रैक्टिस मैच के दौरान कार्तिक त्यागी की गेंद विल पुकोवस्की को सिर में गेंद लगी थी.