सिडनी: जसप्रीत बुमराह ने शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चल रहे डे नाइट प्रैक्टिस मैच में फिफ्टी जड़ी. बुमराह अभी तक अपनी घातक गेंदबाजी के लिये जाने जाते रहे हैं लेकिन उन्होंने इस मैच में दिखा दिया कि वह बल्ले से भी चौके और छक्के जड़ सकते हैं. भारतीय टीम 123 रन पर नौ विकेट गंवाने के बाद एक समय पर मुश्किल में नजर आ रही थी. लेकिन बुमराह ने मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर अंतिम विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी कर टीम को कुल 194 तक पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच के पहले ही दिन बुमराह की शानदार बैटिंग देख टीम इंडिया के साथी खिलाड़ियों ने उन्हें 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया. जब उन्होंने ड्रेसिंग रूम में वापसी की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग कमेंट कर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.


प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यह बुमराह की पहली फिफ्टी है. बुमराह ने आक्रामक अंदाज में बैटिंग की और 57 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के भी लगाए. भारतीय टीम 48.3 ओवर में 194 रन ऑलआउट हो गई.





पिंक बॉल से खेले जा रहे दूसरे अभ्यास खेल में अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीता और सिडनी में बल्लेबाजी करने का फैसला किया. तीसरे ओवर में मयंक अग्रवाल 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े. शॉ ने केवल 29 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली, जिसमें आठ चौके लगाए.


भारतीय मध्यक्रम कुछ खास नहीं कर पाया. रहाणे 4, रिद्धिमान साहा 00 और ऋषभ पंत 5 रन बनाकर आउट हुए. जबकि शुभमन गिल ने 43 रन बनाए. बुमराह ने दूसरे अभ्यास मैच के पहले दिन 9 ओवर में 33 रन दिये और 2 विकेट चटकाए.





ऑस्ट्रेलिया ए अभ्यास मैच के पहले दिन 32.2 ओवर में 108 रन पर सिमट गई. भारतीय टीम ने 86 रनों की बढ़त बना ली है. शमी और सैनी ने 3-3 विकेट चटकाए. जबकि मोहम्मद सिराज के हाथ एक सफलता लगी.