Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए. आर. अश्विन 15 रन औऱ ऋद्धिमान साहा 09 रन बनाकर नाबाद हैं. विराट कोहली ने 180 गेंदों पर 74 रनों की शानदार खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके लगाए. हालांकि वह रन आउट हो गये. विराट के अलावा मंयक अग्रवाल ने 40 गेंदों पर 17 रन, चेतेश्वर पुजारा ने 160 गेंदों पर 43 रन, रहाणे ने 42, हनुमा विहारी 16 औऱ पृथ्वी शॉ 00 पर पवेलियन लौटे.
दूसरे दिन देखना होगा कि भारतीय बल्लेबाज स्कोर को कहां तक ले जाने में सफल होते हैं. हालांकि पहले दिन तीनों सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों पर गेंदबाजी से दवाब बनाए रखा.
इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. विराट कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने कुछ हद तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का अच्छा सामना किया. टीम के सभी मुख्य बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क ने दो विकेट झटके. जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और नाथन लॉयन ने एक-एक सफलता हासिल की.
भारत की प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋद्धिमान साहा, अंजिक्य रहाणे, हनुमा विहारी, आर. अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, टिम पेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोस हेजलवुड और नॉथन लियोन