IND vs AUS: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज के पहले दो वनडे मैचों में विराट कोहली की कप्तानी की आलोचना की है. टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज गंवा दी है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इससे पहले पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने विराट की कप्तानी को लेकर सवाल खड़ा किया था. अब इस लिस्ट में नेहरा का नाम शामिल हो गया है. विराट ने सिडनी में खेले गये दूसरे वनडे मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शुरूआती स्पैल में केवल दो ओवर दिये. नेहरा ने बुमराह को शुरूआती स्पैल में केवल दो ओवर दिये जाने पर सवाल उठाया है.


दूसरे वनडे में स्टीव स्मिथ ने लगातार दूसरी बार शतक जड़ा और मेजबान टीम ने 389 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. आरोन फिंच (60), डेविड वार्नर (83), मार्नस लाबुशाने (70) और ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 63 रनों की शानदार पारी खेली. बुमराह की बात करें तो उन्होंने 10 ओवर में 79 रन दिये और एक विकेट हासिल किया.


आशीष नेहरा ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, “दूसरे वनडे में विराट कोहली ने मोहम्मद शमी को दो ओवर दिए और फिर नवदीप सैनी को गेंदबाजी पर लगाया गया. ये बात समझ आती है कि वह चाहते थे कि शमी दूसरे छोर से गेंदबाजी करें, लेकिन फिर उन्होंने बुमराह से नई गेंद से केवल दो ओवर क्यों करवाए? ”



उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि विराट गेंदबाजी में लगातार बदलाव कर रहे हैं. उनके पास केवल पांच गेंदबाजी ऑप्शन थे. भारतीय टीम ने मयंक अग्रवाल और हार्दिक पांड्या का गेंदबाजी में इस्तेमाल किया, जो मैदान पर लिया गया फैसला था.


उन्होंने कहा कि विराट अपने फैसलों में जल्दबाजी दिखा रहे हैं. पहले वनडे में भी ऐसा लगा कि वह जल्दी में नजर आए. विराट ने अपने करियर में कई बार 350 रनों के टारगेट का पीछा किया है, यह उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है. उनकी बैटिंग देखकर ऐसा लगा कि वह 375 रनों का नहीं जैसे 475 रनों का पीछा कर रहे हों.