सिडनी: भारत को शुक्रवार को पहले वनडे मैच में करारी मात देने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लैन मैक्सवेल सहित पूरी टीम की तारीफ की है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 374 रन बनाए. फिंच ने खुद शतक जमाया और 114 रनों की पारी खेली. स्मिथ ने 66 गेंदों पर 105, वार्नर ने 76 गेंदों पर 69 और मैक्सवेल ने 19 गेंदों पर 45 रन बनाए.
भारत 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 308 रन ही बना पाई और 66 रनों से मैच हार गई. मैच के बाद फिंच ने कहा, "मध्य के ओवरों में मुझे गेंद को टाइम करने में परेशानी हो रही थी. मैंने कुछ जोखिम लिए जो काम कर गए. हम एक टीम के तौर पर साथ नहीं थे. आधी टीम क्वारंटीन थी और आधी टीम एससीजी में ट्रेनिंग कर रही थी. हमने किसी एक निश्चित खिलाड़ी को टारगेट करने की कोशिश नहीं की थी."
उन्होंने कहा, "हर इंसान की अपनी अलग कमजोरी और ताकत होती है. वार्नर विकेट पर अच्छी तरह मूव कर रहे हैं जिस पर वह लगातार काम कर रहे थे. स्मिथ अलग क्लास के बल्लेबाज हैं. मैक्सवेल के पास अलग तरह की काबिलियत है, उन्होंने आते ही अपना काम किया और विपक्षी टीम को दबाव में ला दिया." तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर ही खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे तेज 5,000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने फिंच
फिंच शुक्रवार को अपने देश ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे तेजी से 5,000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एसीसीजी) में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में यह मुकाम हासिल किया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने यह मुकाम हासिल करने के लिए 126 पारियां लीं. उनसे पहले डेविड वार्नर का नाम है जिन्होंने आस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेजी से 5,000 रन बनाए.
वार्नर ने इतने रन बनाने के लिए 115 पारियां लीं थी. वैसे वनडे में सबसे तेजी से पांच हजार रन बनाने का रिकार्ड दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम है जिन्होंने 101 पारियों में इतने रन बनाए थे. भारत और ऑस्ट्रेलिया इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में हिस्सा ले रही हैं.