IND vs AUS: आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन बोले- भारत को अपने क्रिकेट पर गर्व है, मेलबर्न में करेगा वापसी
आस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन कहा कि भारत को अपने क्रिकेट पर गर्व है और एडीलेड की तरह वह बाक्सिंग डे टेस्ट में आसानी से घुटने नहीं टेकने वाला है. वह बेहद प्रतिभाशाली टेस्ट टीम है और उसके पास कई खतरनाक खिलाड़ी हैं.
![IND vs AUS: आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन बोले- भारत को अपने क्रिकेट पर गर्व है, मेलबर्न में करेगा वापसी IND vs AUS: Australian captain Tim Paine said , India is proud of its cricket, team will return in Performance on MCG IND vs AUS: आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन बोले- भारत को अपने क्रिकेट पर गर्व है, मेलबर्न में करेगा वापसी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/14143930/tim-paine.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मेलबर्नः आस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने शुक्रवार को कहा कि भारत को अपने क्रिकेट पर गर्व है और एडीलेड की तरह वह यहां बाक्सिंग डे टेस्ट में आसानी से घुटने नहीं टेकने वाला है. उन्होंने संकेत दिया कि केएल राहुल और ऋषभ पंत उनकी टीम के लिये कड़ी चुनौती हो सकते हैं.
आस्ट्रेलिया ने एडीलेड में पहले टेस्ट में भारत को उसके न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रन पर आउट करने के बाद आठ विकेट से जीत दर्ज की. पेन ने हालांकि वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हम इस पर तवज्जो नहीं दे सकते कि उन्हें कितने मानसिक घाव लगे या वे अभी क्या सोच रहे होंगे.’’उन्होंने कहा ,‘‘ हमें पता है कि भारत को अपने क्रिकेट पर गर्व है और वह बेहद प्रतिभाशाली टेस्ट टीम है. उसके पास कई खतरनाक खिलाड़ी हैं.’’
हम इंग्लैंड में देख चुके फोकस हटने का परिणाम अब तक 20 टेस्ट में आस्ट्रेलिया की कप्तानी कर चुके पेन ने कहा कि पिछले साल एशेज श्रृंखला में भी इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट में वापसी करके बराबरी की थी. उन्होंने कहा ,‘‘ हमने इंग्लैंड में देखा कि जरा सा फोकस हटने पर क्या हो जाता है. लेकिन इस बार हम ऐसा नहीं करेंगे.’’
ढील देना पड़ सकता है भारी कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गैर मौजूदगी में भारत को टीम में बदलाव हुए हैं. पेन ने कहा ,‘‘ जो खिलाड़ी उनकी टीम में आ रहे हैं , वे भी काफी खतरनाक हैं. मसलन के एल राहुल और ऋषभ पंत .हम सकारात्मक खेल दिखायेंगे क्योंकि उन्हें जरा सी ढील देना भारी पड़ेगा. ’’
पेन ने कहा ,‘‘ हमने पहला टेस्ट भले ही जीत लिया लेकिन दूसरे दिन तक भारत का दबदबा था. वे आसानी से हार नहीं मानने वाले. हम एडीलेड के प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे और अगर ऐसा कर सके तो आखिरी दो टेस्ट भारत के लिये काफी कठिन होंगे.’’
यह भी पढ़ें-
IND vs AUS: विराट कोहली की गैरहाजिरी का फायदा उठाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई कोच ने बनाया ये खास प्लान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)