मेलबर्नः एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम को 8 विकेट से हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट कोहली की अनुपस्थिति को भुनाने की कोशिश करेगी. ऑस्ट्रेलियाई मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि मेहमान टीम पर वापसी करने का दबाव है और वे स्ट्रेस में हैं.


सोनी नेटवर्क की एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान लैंगर ने स्वीकार किया कि कोहली और मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति उनकी टीम के लिए फायदेमंद है. उन्होंने कहा कि हालांकि उनका फोकस अपनी स्वयं के प्लान पर रहता है.


लैंगर ने प्री-मैच वर्चुअल प्रेसर में  कहा, " दो स्टार खिलाड़ी अगर बाहर हैं तो टीम को कमी तो खलती ही है. विराट कोहली महान खिलाड़ियों में से है और शमी काफी प्रतिभाशाली है. उनके नहीं होने से हमें निश्चित रूप से कुछ फायदा होगा.”


पहले दिन जोरदार शुरुआत से दबाव बनाने की योजना
लैंगर ने यह भी कहा कि मेजबान टीम नए कप्तान अजिंक्य रहाणे पर लगातार दबाव बनाकर विराट कोहली की अनुपस्थिति में फायदा उठा सकती है. लैंगर ने कहा, “हमें पहले दिन जोरदार शुरुआत करनी होगी और रहाणे पर दबाव बनाना होगा क्योंकि वह इस सीरीज के लिए भारत के नए कप्तान हैं. जब किसी भी क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नहीं होते हैं तो वह टीम कमजोर हो जाती है और यह वास्तविकता है. ”


ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर दूसरे टेस्ट से बाहर हैं और उनके तीसरे टेस्ट खेलने पर लैंगर ने कहा कि “मैं बहुत आशान्वित हूं. जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि वह वापसी के लिए कोशिश कर रहा है और काफी मेहनत कर रहा है. "


यह भी पढ़ें-
विश्व कप में हैट्रिक लेने का कारनामा करने वाले चेतन शर्मा नये मुख्य चयनकर्ता नियुक्त, बोले- काम बोलेगा


चेतन शर्मा बने नए मुख्य चयनकर्ता, अबे कुरुविला और देबाशीष मोहंती भी चयन समिति में शामिल