IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. यहां टीम इंडिया 14 दिनों के लिए क्वारंटीन में रहेगी. हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खिलाड़ियों को क्वारंटीन में भी अभ्यास करने की छूट दी है. भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन-तीन मैचों की वनडे व टी20 सीरीज और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस दौरे की शुरुआत से पहले सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही है कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी क्या होगी. हालांकि, इस बीच ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने अब इस चर्चा पर पूर्ण विराम लगा दिया है.
जस्टिन लैंगर ने बताया कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जो बर्न्स और डेविड वॉर्नर पारी की शुरुआत करेंगे. दरअसल, घरेलू क्रिकेट में बर्न्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. इसी कारण ऐसी चर्चा हो रही थी कि भारत के खिलाफ उन्हें मौका नहीं मिलेगा और विल पुकोवस्की ओपनिंग करेंगे. लेकिन लैंगर फिलहाल अनुभव को ही तरजीह देना चाहते हैं.
ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा, "पिछली बार जब हम टेस्ट खेले थे, तब हमें डेविड वॉर्नर और जो बर्न्स का कॉम्बीनेशन अच्छा लगा था. दोनों के बीच अच्छा तालमेल है और इसी कारण मैं इसी जोड़ी को भारत के खिलाफ आजमाने पर यकीन रखता हूं."
बता दें कि टेस्ट सीरीज का पहला मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा. भारत पहली बार विदेश में डे नाइट टेस्ट खेलेगा. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक सात डे नाइट टेस्ट खेल चुकी है. इसमें उसने सभी टेस्ट में जीत दर्ज की है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम तीन टेस्ट में विराट कोहली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. उनकी जगह टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे टीम का नेतृत्व करेंगे. दरअसल, कोहली पिता बनने वाले हैं और वह अपने पहले बच्चे के जन्म पर अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं, इसीलिए उन्होंने बीसीसीआई से पैटरनिटी लीव मांगी थी. बोर्ड ने भी उनकी समस्या को देखते हुए उनकी छु्ट्टी मंजूर कर ली.
गौरतलब है कि भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 नवंबर को पहले वनडे के साथ होगी. इसके बाद 29 नवंबर को दूसरा वनडे और 02 दिसंबर को तीसरा वनडे खेला जाएगा. वहीं 04 दिसंबर से 08 दिसंबर के बीच टी20 सीरीज़ खेली जाएगी. इसके बाद 17 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी.