IND Vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो मैचों में बल्लेबाज पूरी तरह से असफल रहे हैं. बल्लेबाजों की नाकामी का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि 132 साल में आस्ट्रेलियाई समर में प्रति विकेट रनों का औसत सबसे कम रहा है. इस समर में प्रति विकेट रनों का औसत 21.50 रहा है जो 1887-88 आस्ट्रेलियाई समर के बाद से सबसे कम है. उस समर में प्रति विकेट औसत 9.35 था.
21.50 औसत पिछले समर के औसत से भी कम है. पिछले समर में जब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया का दौरा किया था तो यह औसत 34.01 था. वहीं दो साल पहले जब भारत ने आस्ट्रेलिया का दौरा था तब यह औसत 30.03 था.
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार रन रेट में भी गिरावट आई है जो इस शताब्दी में किसी भी समर में सबसे कम 2.63 रही है.
बुरी तरह से नाकाम रहे हैं बल्लेबाज
दोनों ही टीमों की तरफ से चार पारियों में सिर्फ अंजिक्य रहाणे ही ऐसे बल्लेबाज हैं जो कि पहले दो मैचों में शतक लगाने में कामयाब हो पाए हैं. इसके अलावा चार खिलाड़ियों विराट कोहली, टिम पेन, जो बर्न्स और रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक जड़े हैं.
टीम इंडिया इस सीरीज में एक बार 300 का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज में सिर्फ एक बार ही 200 रन बना पाई है. पहले टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया अपने सबसे न्यूनतम स्कोर 36 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी.
IND Vs AUS: ब्रिस्बेन टेस्ट नहीं खेलना चाहती टीम इंडिया, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सामने रखी नई शर्त