IND Vs AUS: क्या टॉस हारकर ही बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया ने गंवा दी है आधी बाजी?
IND Vs AUS: टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलाई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम 127 रन के स्कोर तक अपने चार अहम विकेट गंवा चुके हैं. लेकिन एमसीजी के मैदान पर टॉस की भूमिका बेहद अहम रहती है.
![IND Vs AUS: क्या टॉस हारकर ही बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया ने गंवा दी है आधी बाजी? IND Vs AUS boxing day test at MCG, toss records, Australia have Edge IND Vs AUS: क्या टॉस हारकर ही बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया ने गंवा दी है आधी बाजी?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/26144136/Aussies.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. पहले टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया को 36 रन पर समेट कर 8 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की नज़रें सीरीज में 2-0 से बढ़त गंवाने पर हैं. वहीं टीम इंडिया के लिए टॉस हारने के बाद मुश्किलें बढ़ती हुई नज़र आ रही हैं.
टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैच में रेगुलर कप्तान विराट कोहली के बिना ही मैदान पर उतरी है. अंजिक्य रहाणे को कप्तानी मिलने के अलावा दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में चार बदलाव हुए हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो यह मुश्किल नजर आता है क्योंकि एमसीजी में टॉस जीतने के बाद आस्ट्रेलिया को हराना काफी मुश्किल रहा है.
12 साल पहले 2008-09 सीजन में दक्षिण अफ्रीका ने एमसीजी में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करते हुए आस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराया था. जहां तक भारत की बात करें तो भारत ने 2010 में कोलम्बो में श्रीलंका के खिलाफ टॉस पहले फील्डिंग करते हए कोई अवे टेस्ट मैच जीता था.
टीम इंडिया की अच्छी शुरुआत
वैसे 2018-19 सीजन में भारत मेलबर्न में आस्ट्रेलिया को हरा चुका है और इसी बात से प्रेरित होकर भारतीय गेंदबाजों ने 44 ओवर के खेल के दौरान 127 रनों के कुल योग पर आस्ट्रेलिया की पहली पारी के चार विकेट झटक लिए हैं.
जोए बर्न्स (0), मैथ्यू वेड (30), स्टीवन स्मिथ (0), ट्रेविस हेड (38) पवेलियन लौट चुके हैं. रविचंद्रन अश्विन और बुमराह को दो-दो विकेट मिले हैं.
IND Vs AUS: दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल को मिला डेब्यू का मौका, मैदान पर उतरते ही रचा इतिहास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)