IND Vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 15 जनवरी से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले जाने वाला आखिरी टेस्ट मुश्किल में फंसता हुआ नज़र आ रहा है. टीम इंडिया ने कोविड-19 के कड़े प्रोटोकॉल की वजह से ब्रिस्बेन में आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेलने की इच्छा जताई है. टीम इंडिया को हालांकि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ही दो मैच खेलने में कोई आपत्ति नहीं है.


ब्रिस्बेन में फिलहाल कोरोना वायरस की वजह से बेहद कड़े नियम लागू किए गए हैं. ब्रिस्बेन पहुंचने पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों को एक बार फिर से क्वारंटीन में रहना पड़ सकता है. टीम इंडिया ने साफ किया है कि वह अब अपने खिलाड़ियों को दोबारा से क्वारंटीन में नहीं भेजेगे क्योंकि ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद सभी खिलाड़ी अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा कर चुके हैं.


ऑस्ट्रेलियन मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ''टीम इंडिया अपने खिलाड़ियों को दोबारा क्वारंटीन भेजे जाने के हक में नहीं है. ब्रिस्बेन में फिलहाल बॉर्डर बंद हैं और वह आने वाले हर शख्स पर क्वारंटीन के बेहद सख्त नियम लागू होते हैं. ब्रिस्बेन में क्वारंटीन के नियमों में छूट नहीं मिलने की स्थिति में टीम इंडिया ने सिडनी में ही दो टेस्ट खेलने की इच्छा जाहिर की है.''


बायो बबल को लेकर छिड़ा नया विवाद


टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ब्रिस्बेन में क्वारंटीन के नियमों में छूट मिलेगी या नहीं इस पर स्थिति साफ नहीं है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया से ब्रिस्बेन टेस्ट को लेकर अभी तक कोई बात नहीं की है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि अपने खिलाड़ियों से कहा है कि ब्रिस्बेन में उन्हें सिर्फ मैदान और होटल में ही जाने की इजाजत होगी.


बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बायो बबल को लेकर नया विवाद छिड़ गया है. टीम इंडिया के पांच खिलाड़ियों को मेलबर्न के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद आइसोलेट कर दिया गया है. बीसीसीआई इस पूरे मामले की जांच कर रहा है.


IPL में RCB के लिए नहीं खेलेंगे डेल स्टेन, संन्यास को लेकर दी सफाई