IND vs AUS: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के खत्म होने के कुछ दिन बाद भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होगी. इस दौरे के लिए पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम का एलान किया और फिर कुछ दिन बाद टीम में कुछ अपडेट किए. बीसीसीआई की अपडेट में सबसे बड़ी बात यह रही कि पहले टेस्ट के बाद कप्तान विराट कोहली को छुट्टी दे दी गई. कोहली को अचानक छुट्टी दिए जाने से क्रिकेट जगत काफी हैरान हुआ था. अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारीनिक हॉकले ने कोहली की छुट्टी पर बड़ा बयान दिया है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले भारतीय कप्तान विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अंतिम तीन मैचों में नहीं खेलने के फैसले से हैरान नहीं हैं. कोहली जनवरी में पिता बनने वाले हैं और इसके चलते वह 17 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच के बाद सीरीज के बाकी बचे टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे और स्वदेश लौट जाएंगे.
बीसीसीआई ने सोमवार को ही कोहली की पैटरनिटी लीव को अपनी मंजूरी दी है. कोहली के स्थान पर रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों मे होगी. क्योंकि अभी टीम को उप कप्तान वही हैं.
हॉकले ने सिडनी रेडियो स्टेशन एसईएन से कहा, "जब से उन्होंने पिता बनने की घोषणा की, तभी से इसकी संभावना जताई जा रही थी." हालांकि, 32 साल के कोहली तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज में खेलेंगे.
हॉकले ने आगे कहा, "हमें खुशी है कि विराट तीन वनडे, तीन टी20 और पहला टेस्ट मैच खेलेंगे. हमें इसका सम्मान करना चाहिए कि वह अपने पहले बच्चे के जन्म के समय पत्नी के साथ रहना चाहते हैं. दोनों टीमों में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो ऑस्ट्रेलिया में पिछली सीरीज में खेले थे, जिसे भारत ने जीता था. यह भी काफी रोमांचक सीरीज होगी."