ऑस्ट्रेलिया को रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में एक बड़ा झटका लगा है. शानदार फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को ग्रोइन की चोट लगी है. वॉर्नर मैदान से बाहर लंगड़ाते हुए गए. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, "डेविड वॉर्नर को चोट लगी है. उनका रात को स्कैन होगा."


दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 390 रनों का लक्ष्य दिया है. यह घटना भारत की पारी के चौथे ओवर में हुई जब जोश हेजलवुड गेंदबाजी कर रहे थे. शिखर धवन ने फुल लेंथ डिलीवरी को मिड-ऑफ की दिशा में सिंगल के लिये खेला. इस दौरान उन्होंने डाइव मारी और चोटिल हो गये. उन्होंने गेंद तो रोक ली लेकिन इसके बाद उन्हें दर्द से कराहते देखा गया.


इसके बाद फिजियो ड्रेसिंग रूम से बाहर आए और उन्हें मैदान से बाहर ले गए. मैदान से बाहर जाते वक्त डेविड वॉर्नर एक पैर से ठीक से चल नहीं पा रहे थे. वॉर्नर ने इस मैच में 77 गेंदों पर शानदार 83 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाये. पहले वनडे मुकाबले में भी वॉर्नर का बल्ला चला था औऱ उन्होंने फिफ्टी जड़ी थी.






वॉर्नर की चोट अगर गंभीर होती है तो T20I और टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की मुसिबत बढ़ सकती है. ऑस्ट्रेलियाई टीम उम्मीद कर रही होगी कि चोट इतनी गंभीर नहीं हो.


Ind vs Aus: दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के सामने विराट को मजबूरी में लेना पड़ा ये बड़ा फैसला, सब रह गये हैरान