ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच आज से सीरीज के चौथे और निर्णायक मुकाबले की शुरुआत हुई. भारत के लिए इस मैच में वाशिंगटन सुंदर अपना डेब्यू कर रहे हैं. सिडनी टेस्ट में घायल हुए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जगह उन्हें इस मैच में मौका दिया गया है. सुंदर इंडिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 301वें खिलाड़ी बनें.



अपने गॉडफादर के नाम पर पिता ने रखा वाशिंगटन नाम 


वाशिंगटन सुंदर के नाम के पीछे भी एक बड़ी दिलचस्प किस्सा है. उनके पिता एम सुंदर ने अपने गॉडफादर पीडी वाशिंगटन के नाम पर ही अपने बेटे के नाम में वाशिंगटन शब्द जोड़ा है. परिवार के मुश्किल दौर में पीडी वाशिंगटन ने एम सुंदर की काफी मदद की थी. हर मुश्किल वक्त में उनके साथ कंधे से कंधा मिलकर खड़े रहे थे. यही वजह थी की वो उन्हें अपना गॉडफादर मानते थे.


जर्सी नम्बर भी है खास


सुंदर पार्थिव पटेल के बाद टीम इंडिया की ओर से डेब्यू करने वाले सबसे काम उम्र के खिलाड़ी हैं. सुंदर ने 18 साल 69 दिन में भारत की ओर से डेब्यू किया जबकि पार्थिव ने 17 साल 301 दिन में अपना डेब्यू किया था. सुंदर हमेशा 55 नम्बर की जर्सी पहनते हैं. एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में सुंदर ने बताया था कि उनकी जन्मतिथि और जन्म लेने का समय इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है. उन्होंने बताया की उनका जन्म 5 अक्टूबर को सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर हुआ था. यही कारण है कि वो मैच में 55 नम्बर की जर्सी पहनकर खेलने उतरते हैं.


यह भी पढ़े 


abp सर्वे: कोरोना से लेकर वैक्सीन तक और राजनीति से लेकर किसान आंदोलन तक, जानिए कहां-कहां देखें


कृषि कानूनों के समर्थन में IMF, बताया सुधारों को आगे बढ़ाने की दिशा में उठाया गया कदम