ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को 51 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 389 रन बनाए. इस लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 338 रन ही बना पाई. मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की तारीफ की है. फिंच ने कहा कि हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी से इस बात को जानने में मदद मिली की सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर किस तरह की गेंदबाजी करनी है.


पांड्या ने पहले मैच के बाद कहा था कि वह गेंदबाजी के लिए पूरी तरह से फिट नहीं है लेकिन दूसरे मैच में भारतीय गेंदबाजों की पिटाई देखने के बाद कप्तान विराट कोहली ने पांड्या को गेंद थमाई. पांड्या ने चार ओवरों में 24 रन देकर शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ का विकेट लिया.


टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी फिंच की बात से सहमति जताते हुए ही दिखाई दिए. 89 रन की शानदार पारी खेलने वाले विराट कोहली ने मैच के बाद कहा कि पांड्या ने आस्ट्रेलिया को गेंदबाजी प्लान दे दिया था.


धीमी गति से हो रही थी समस्या


फिंच का कहना है कि पांड्या की धीमी गति की गेंदों के कारण उन पर रन बना पाना बेहद ही मुश्किल था. मैच के बाद फिंच ने कहा, "जैसा विराट ने कहा हमें पांड्या की गेंदबाजी से ब्लूप्रिंट मिल गया था. धीमी गति की गेंदों के कारण उन पर रन बनाना मुश्किल हो रहा था."


ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है. कप्तान ने टीम के बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा, "यह बल्ले से परेफेक्ट था. आप जब भी 300 से ज्यादा रन बनाते हो यह अच्छा रहता है. दो शानदार जीत से खुश हूं."


बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर के पांचों बल्लेबाजों ने रविवार को खेले गए मैच में 50 रन से ज्यादा की पारी खेली. वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह सिर्फ दूसरा मौका था जब टॉप पांच बल्लेबाजों ने फिफ्टी स्कोर की हो.


Ind vs Aus: दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के सामने विराट को मजबूरी में लेना पड़ा ये बड़ा फैसला, सब रह गये हैरान