IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया के हीरो बने हनुमा विहारी ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए हैं. हनुमा विहारी की हैमस्ट्रिंग इंजरी काफी गंभीर है और अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भी उनका खेलना तय नहीं है.


हनुमा विहारी मैच के आखिरी दिन बल्लेबाजी करते हुए हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हो गए. विहारी ने हालांकि कमाल का जज्बा दिखाया और हैमस्ट्रिंग इंजरी के साथ ही मैच में करीब 45 ओवर बल्लेबाजी की. विहारी की बल्लेबाजी का नतीजा था टीम इंडिया सिडनी टेस्ट को ड्रॉ करवा पाई.


रिपोर्ट्स के मुताबिक विहारी ना सिर्फ 15 जनवरी से खेले जाने वाले ब्रिस्बेन टेस्ट से बाहर हुए हैं, बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भी उनका खेल पाना तय नहीं है. हनुमा विहारी को पूरी तरह से ठीक होने में कितना वक्त लगेगा इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.


जडेजा भी बाहर हुए


टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी ब्रिस्बेन टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. रवींद्र जडेजा के बाएं हाथ के अंगूठे में बल्लेबाजी के दौरान फ्रैक्चर हो गया था. रवींद्र जडेजा का भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलना तय नहीं है. जडेजा को पूरी तरह से ठीक होने में 6 हफ्ते का वक्त लग सकता है.


ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर इससे पहले टीम इंडिया के तीन और खिलाड़ी मोहम्मद शमी, उमेश यादव, केएल राहुल भी चोटिल हो चुके हैं. इन तीनों खिलाड़ियों की चोट भी काफी गंभीर है और इनका भी इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाले सीरीज में खेल पाना मुश्किल है. ईशांत शर्मा चोट की वजह से ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जा ही नहीं पाए थे.


IND Vs AUS: टिम पेन ने जाहिर की निराशा, सिडनी टेस्ट नहीं जीत पाने की वजह को बयां किया