IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज पुकोवस्की के भी मैच खेलने पर संदेह, सिडनी टेस्ट में हो गए थे चोटिल
सिडनी टेस्ट के आख़िरी दिन फ़ील्डिंग कर रहे पुकोवस्की डाइव लगाकर गेंद को रोकने का प्रयास कर रहे थे. जिस दौरान उनका कंधा चोटिल हो गया, यह पुकोवस्की का डेब्यू टेस्ट मैच भी था.
सिडनीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में सलामी बल्लेबाज़ विल पुकोवस्की के फिट नहीं होने पर मार्कस हैरिस उनकी जगह ले सकते हैं. ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने यह बात एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही. दोनों ही टीम चौथे टेस्ट से पहले अपने खिलाड़ियों की चोट को लेकर परेशान है.
फ़ील्डिंग करते हुए लगी थी पुकोवस्की को चोट
सिडनी टेस्ट के आख़िरी दिन फ़ील्डिंग कर रहे पुकोवस्की डाइव लगाकर गेंद को रोकने का प्रयास कर रहे थे. जिस दौरान उनका कंधा चोटिल हो गया. यह पुकोवस्की का डेब्यू टेस्ट मैच भी था. लैंगर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "पुकोवस्की के कंधे में पहले से ही सूजन थी. उस दिन के खेल के बाद वो स्कैन करने ही वाले थे. अब ये देखना होगा की वो मैच से पहले फ़िट होते है की नहीं. अगर ऐसा नहीं होता है मार्कस हैरिस उनकी जगह पारी की शुरुआत करेंगे." लैंगर ने पुकोवस्की के फ़िट होने की उम्मीद जताते हुए कहा, "पुकोवस्की एक बेहद प्रतिभावान और युवा खिलाड़ी है. अभी उसने पहला टेस्ट ही खेला है. वो मानसिक रूप से थकान भी महसूस कर रहा होगा. हम मैच से पहले तक उसकी स्थिति पर नज़र बनाए हुए है. हमें उम्मीद है की वो मैच से पहले तक फ़िट हो जाएगा और खेलेगा."
दोनों ही टीम है खिलाड़ियों की चोट से परेशान
दोनों ही टीमों के लिए चौथे टेस्ट से पहले अपनी अंतिम एकादश का चयन करना परेशानी का सबब बना हुआ है. भारत के भी कई खिलाड़ी चोटिल हो चुके है. जिनके खेलने पर संशय बना हुआ है. इसमें अश्विन, बुमराह और पंत शामिल है. जडेजा और विहारी चोट के चलते पहले ही अगले मैच से बाहर हो गए हैं.
यह भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया के कोच लैंगर ने खिलाड़ियों की चोट के लिए IPL को ठहराया ज़िम्मेदार
ICC पोल: विराट और इमरान के बीच हुई कांटे की टक्कर, अंतिम पलों में इमरान खान ने मारी बाज़ी