IND vs AUS Hockey: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने एक तरफा मुकाबले में हराया, 5-1 से दर्ज की जीत
Australia vs India Hockey: ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय हॉकी टीम को सीरीज के चौथे मुकाबले में 5-1 से हरा दिया. टीम इंडिया ने पिछले मैच में जीत दर्ज की थी.
![IND vs AUS Hockey: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने एक तरफा मुकाबले में हराया, 5-1 से दर्ज की जीत ind vs aus hockey australia wins 4th match by 1-5 against india IND vs AUS Hockey: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने एक तरफा मुकाबले में हराया, 5-1 से दर्ज की जीत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/03/782272313e70cf400cc92de2435ef7851670074996861344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Australia vs India Hockey: भारत तीसरे मैच में मिली जीत का फायदा नहीं उठा पाया और चौथे मैच में विश्व की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया से 1-5 से हार गया और ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अपराजेय बढ़त बना ली. मेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेरेमी हेवर्ड (29', 41') ने दो गोल दागे जबकि जेक व्हेटन (30'), टॉम विकहम (34') और मैट डॉसन (54') ने एक-एक गोल किया. भारत की तरफ से दिलप्रीत सिंह (25') ने एकमात्र गोल किया.
विश्व की नंबर एक टीम ने शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में बेहतरीन डिफेंस दिखाया और उसके गोलकीपर एंर्डयू चार्टर ने कुछ बेहतरीन बचाव कर भारत को गोल करने से रोके रखा.
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने मैच के बाद कहा, "ऑस्ट्रेलिया आज निश्चित रूप से एक बेहतर टीम थी. लेकिन जैसा मैंने पहले कहा कि इस दौरे ने हमें एक बड़ा एक्सपोजर दिया है और ऑस्ट्रेलिया जैसी स्तरीय टीम के खिलाफ खेलना हमेशा सीखने के लिए कुछ न कुछ देता है. हमें अब पता चल गया है कि 2023 विश्व कप के लिए हमें किन-किन क्षेत्रों में मेहनत करनी है."
हरमनप्रीत ने कहा, "हम कल होने वाले मैच में वापसी करने की कोशिश करेंगे और दौरे को जीत के साथ समाप्त करना चाहेंगे."
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज रोमांचक रही है. सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 4-5 से जीत लिया था. इसके बाद दूसरे मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की. उसने 4-7 से मैच जीता था. तीसरे मैच में भारत ने वापसी की और 4-3 मैच जीता. इसके बाद चौथे मुकाबले में फिर से भारत को हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें : AUS vs WI: पहली पारी में दोहरा, दूसरी पारी में शतक लगाकर मार्नस लाबुशेन ने अपने नाम किया यह खास रिकॉर्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)